केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में भारतीय भाषा उत्सव समर कैंप का आयोजन
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में मंगलवार को आभासी माध्यम द्वारा भारतीय भाषा उत्सव समर कैंप की शुरुआत हुई। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू, शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कैंप की शुरुआत प्राचार्य एसके साहू द्वारा संसाधक श्रीमती चंदा चक्रवर्ती के स्वागत से हुई| प्राचार्य श्री साहू ने अपने उद्बोधन में श्रीमती चंदा चक्रवर्ती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा विभिन्नता में एकता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कम से कम एक अतिरिक्त भाषा सीखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संसाधक ने बांग्ला भाषा के बारे में बताया कि बांग्ला भाषा को सबसे मधुर भाषा का दर्जा मिला हुआ है। बांग्ला भाषा के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डालने के साथ बांग्ला भाषा के वर्णों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। संसाधक ने विद्यार्थियों को बड़े ही रोचक तरीके से बांग्ला भाषा के वर्णों के बारे में समझाया तथा उनसे प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ दिया। इस प्रकार समर कैंप का पहला दिवस सफलता पूर्वक सम्पूर्ण हुआ। यह कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक अर्थात अर्थात 2 जून तक चलेगा। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी विशेष रुचि दिखाई तथा कैंप के आयोजन में श्रीमती यामिनी कौशिक एवं श्रीमती चंदा कुमारी ने विशेष योगदान दिया|
श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी पश्चिम में 20 जुलाई को द्वादश पार्थिव शिव पूजन…
नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की…
कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…
8 से 9 घंटे की कठिन चिकित्सा ड्यूटी में मरीजों की सेवा के साथ एचटीपीपी…
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…