Home छत्तीसगढ़ Video : नशा सिर चढ़ा तो दर्री बराज से लगे दाहिनी तट...

Video : नशा सिर चढ़ा तो दर्री बराज से लगे दाहिनी तट नहर में उतर गए जनाब, राहगीरों को खूब दिखाई नौटंकी

100
0
Oplus_16777216

कोरबा। एक युवक के सिर पर नशा कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने नहर में छलांग लगा दी। दर्री बराज से लगे दाहिनी तट नहर में उतर गए इस शख्स ने आने जाने वाले राहगीरों को खूब नौटंकी भी दिखाई। सड़क पर एक एक कर जुटे लोगों की काफी भीड़ जुट गई, जिसके बाद किसी ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने उसे मनाकर बहार निकालने की कोशिश शुरू की। पर काफी देर तक वह वहीं अड़ा रहा। इस बीच उसे जानने वालों ने भी समझाने का भरसक प्रयास किया पर कोई फायदा नहीं हो रहा था। इस नौटंकी का मजा ले रहे कई लोगों ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

 

आस पास के लोगों का कहना था कि यह शख्स माहिर तैराक है और ऐसे में उसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं। जब नशा उतरेगा तो वह खुद ही बाहर निकल आएगा। बावजूद इसके सीधे बराज से निकलकर तेजी से प्रवाहित हो रही नहर के गहरे पानी के बीच बनी एक सतह पर लेते हुए और अंगड़ाई लेते जब कभ वह पानी में गिरता, अंजान राजगीरों की भी सांस अटक जाती और लोग उसके सकुशल होने की दुआएं मांगने लगते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here