Home छत्तीसगढ़ मातृशक्तियों और कार्यकर्ताओं ने लिया विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के...

मातृशक्तियों और कार्यकर्ताओं ने लिया विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्य को गति देने का संकल्प

67
0

विश्व हिंदू परिषद प्रांत परिषद शिक्षा वर्ग रायपुर

रायपुर। विश्व हिंदू परिषद की प्रांत प्रशिक्षण वर्ग 30 मई से 8 जुन 2025 तक रायपुर के शदानी दरबार के प्रांगण में आयोजित किया गया। वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी जिलों से चयनित 56 विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुए एवं 10 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया, प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्य को गति देने का संकल्प लिया गया। 10 दिन चले इस कठिन प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के दायित्ववान प्रशिक्षक एवं प्रांत स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थी को शारीरिक, बौद्धिक, सत्संग, आंदोलन एवं अन्य संगठनात्मक विषय को विस्तृत रूप से समझाया गया की किस प्रकार से विश्व हिंदू परिषद के कार्य को घर-घर तक पहुंचना है और हिंदुओं को कैसे संगठित करना है एवं धरातल स्तर पर कार्य में आने वाली बधाओं एवं प्रशासन से कैसे सामंजस्य बनाकर कार्य के मध्य आने वाले बधाओं को कैसे दूर किया जाए इस पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया । वर्ग अधिकारी के रूप में विभूति भूषण पाण्डेय, प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद, बिलासपुर पूरे समय उपलब्ध रहे एवं वर्ग पालक के रूप में राजकुमार सिंह क्षेत्र समरसता प्रमुख जबलपुर से आए हुए अधिकारी ने अपना पूरे 10 दिन का समय दिया। दीक्षांत समारोह में दिल्ली से पहुचे श्रीमान अमरीश जी केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता विहिप एवं शदानी दरबार के प्रमुख श्रीमान युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने प्रशिक्षुओं को प्रेरणाप्रद बौद्धिक से सम्बोधित किया। कोरबा से चयनित प्रशिक्षु के रूप में राज नारायण गुप्ता, विजय राठौर व चेतन राठौर प्रान्त के अन्य कार्यकर्ताओ के मध्य प्रशिक्षण प्राप्त किये। सम्पूर्ण वर्ग व्यवस्था प्रमुख के रूप में बंटी कटरे, जिला मंत्री रायपुर ने अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था को संभाल रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here