Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय-2 एनटीपीसी कोरबा में 10वीं-12वीं की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश...

केंद्रीय विद्यालय-2 एनटीपीसी कोरबा में 10वीं-12वीं की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश प्राप्त करने 25 जून तक वक्त

71
0

प्रवेश की यह सुविधा केवल एनटीपीसी कर्मियों, केंद्र सरकार के विभागों, केंद्र सरकार के स्वायत्त निकायों जैसे सीआईएसएफ, बैंक, डाक विभाग, आयकर, एलआईसी, रेलवे में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए ही उपलब्ध है।


कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही जारी की जा चुकी है और अब अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। खास बात यह है कि प्रवेश की यह सुविधा केवल एनटीपीसी कर्मियों, केंद्र सरकार के विभागों, केंद्र सरकार के स्वायत्त निकायों जैसे सीआईएसएफ, बैंक, डाक विभाग, आयकर, एलआईसी, रेलवे में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए ही उपलब्ध है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने बताया कि रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी या उनके अभिभावक कार्यालयीन दिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें अपने आवेदन पत्र, मांगे गए अनिवार्य दस्तावेजों के साथ 25 जून को शाम 4 बजे तक विद्यालय में जमा करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी प्रवेश निर्देशिका 2025-26 के नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए ही प्रवेश दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here