Oplus_16777216
देखिए Video: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के तत्वावधान में प्राचार्यों के तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ, एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना रहे मुख्य अतिथि, केविएस रायपुर क्षेत्र की उपायुक्त पीबीएस ऊषा विशिष्ट अतिथि के रुप में रहीं मौजूद
News -theValleygraph.com
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के तत्वावधान में सोमवार को प्राचार्यों का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 2025 आरंभ हुआ। एनटीपीसी कोरबा के केंद्रीय सेम्युलेटर संस्थान में चल रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अतुल्य ऊर्जा उत्पादन, संसाधन एवं कोयला खदानों से भरपूर ऊर्जा की नगरी में एकत्र हुए शिक्षाविद आगंतुकों का मैं केवि-2 एनटीपीसी कोरबा की ओर से अभिनंदन करता हूं। शिक्षा को उत्कृष्टता की ओर ले जाना और देश के लिए उज्ज्वल नागरिकों का निर्माण केविएस का मूल उद्देश्य है। मुझे उम्मीद है कि केविएस के शिक्षक इस उद्देश्य को चरितार्थ करने इसी तरह लगातार प्रयासरत रहेंगे। श्री खन्ना ने आगे कहा कि मुझे हृदय से हर्ष हो रहा है कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने संपूर्ण भारत में एक बैंचमार्क स्थापित किया है। उम्दा शिक्षा के लिए आज इस सम्मेलन के माध्यम से देश में शिक्षा प्रणाली को और भी बेहतर दिशा की ओर ले जाने मंथन होगा। मुझे विश्वास है कि इस उद्देश्य में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। आप सभी मिलकर हमारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने और अगले पायेदान की ओर लेजाने एक नया कदम रखेंगे।
केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर रहे केवि-2 NTPC कोरबा के बच्चे: उपायुक्त पीबीएस ऊषा
केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर क्षेत्र की उपायुक्त श्रीमती पीबीएस ऊषा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के ऊर्जावान विद्यार्थी अपनी उपलब्धियों के बूते क्षेत्रीय कार्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर रहे हैं। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में अध्ययन-अध्यापन की दशा प्रभावित कर रही है। प्राचार्य एसके साहू के नेतृत्व में इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम, अनुशासन और ख्याति की चर्चा पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरक हैं।
श्रीमती ऊषा ने बताया कि इस सम्मेलन में संगठन अंतर्गत स्कूलों की उपलब्धि साझा की जाएगी। इन सफलताओं का क्रम जारी रखते हुए बेहतर पायदान पर ले जाने आइडिएशन की तलाश होगी। स्कूलों को भविष्य में 100 परिणाम पर फोकस करने प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का विकास और उनका हित सबसे सर्वोपरि होना चाहिए। इस सम्मेलन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के संभाग के परीक्षा परिणाम 2024-25 पर चर्चा की जाएगी और इसे वर्तमान सत्र 2025-26 में और बेहतर बनाने की दिशा में विचार-मंथन किया जाएगा। इसके अलावा प्राचार्यों के अनुभव साझा करते हुए उन नवाचारों को भी प्राप्त किया जाएगा, जिनकी मदद से हम अपने शिक्षार्थियों के अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण और शिक्षकों के लिए बेहतर संसाधनों की जुगत कर सकेंगे।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…