देखिए Video: शुक्रवार को नशे का कारोबार कर अपनी तिजोरियां चमकाने वालों के मंसूबों पर कोरबा जिला पुलिस के बुलडोजर ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान जप्तशुदा अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए 10,000 लीटर मदिरा के पैमाने मिट्टी में मिलाए गए। इस विधिवत नष्टीकरण प्रक्रिया में घर-परिवार और नौजवानों की जिंदगी बिखेर देने वाली अंगूरी शीशियां चूर चूर कर दी गई।
कोरबा। पुलिस लाइन कोरबा में शुक्रवार 20 जून को जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज न्यायालय से निराकृत 1866 प्रकरणों में जप्त लगभग 10,000 लीटर मदिरा का विधिवत नष्टीकरण किया गया।
इन प्रकरणों में जब्त की गई मदिरा में 7565 लीटर महुआ शराब, 1356 लीटर देशी शराब एवं 990 लीटर अंग्रेजी शराब सम्मिलित है। सबसे अधिक 346 प्रकरण थाना कटघोरा, 209 प्रकरण थाना बांकीमोंगरा तथा 200 प्रकरण थाना बांगो से संबंधित हैं, शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों से प्राप्त हुए हैं।
यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर, यह नष्टीकरण पूरी पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कोरबा जिले में पुलिस द्वारा 852 लावारिस वाहनों की नीलामी एवं 652 विसरा प्रकरणों का भी विधिवत नष्टीकरण किया जा चुका है।
इस प्रकार की कार्रवाई से थानों में वर्षों से संग्रहित अनुपयोगी जप्त मदिरा के व्यवस्थित निपटान में सहायता मिली है। यह न केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करती है, बल्कि थाना परिसरों में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे कार्यरत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनता है।
जिला पुलिस द्वारा थानों को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं उत्तरदायी बनाए रखने की दिशा में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से की जाती रहेगी।
बालकोनगर(8 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) सर्कुलर इकोनॉमी को…
शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…
परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…
कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…