Home छत्तीसगढ़ TSC कैंप में KN कॉलेज की कैडेट निकिता ने किया छग को...

TSC कैंप में KN कॉलेज की कैडेट निकिता ने किया छग को गौरवांवित, शिक्षा मंत्री ने किया पुरस्कृत

95
0

थल सैनिक कैंप में भाग लेने वाली कमला नेहरू कॉलेज की होनहार स्टूडेंट और 1 छत्तीसगढ़ बटालियन NCC कोरबा की होनहार कैडेट निकिता ने छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है। उन्हें उनके उत्कृष प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत किया है।


कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय की छात्रा एवं एनसीसी में 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा की कैडेट निकिता साहू ने वर्ष 2024 में आयोजित थल सैनिक कैंप (TSC) में भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समर्पण के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें 10,000 का चेक पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह सम्मान 1 बटालियन एनसीसी कोरबा के सूबेदार मेजर के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया, जिससे पूरे एनसीसी ग्रुप 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार और संस्थान को गौरव की अनुभूति हुई। यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि अन्य कैडेट्स के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

निकिता ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान उनके प्रशिक्षण अधिकारियों,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन और एएनओ के दिशा निर्देश का परिणाम है। वह भविष्य में भी देशसेवा व राष्ट्रनिर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here