थल सैनिक कैंप में भाग लेने वाली कमला नेहरू कॉलेज की होनहार स्टूडेंट और 1 छत्तीसगढ़ बटालियन NCC कोरबा की होनहार कैडेट निकिता ने छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है। उन्हें उनके उत्कृष प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत किया है।
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय की छात्रा एवं एनसीसी में 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा की कैडेट निकिता साहू ने वर्ष 2024 में आयोजित थल सैनिक कैंप (TSC) में भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समर्पण के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें 10,000 का चेक पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह सम्मान 1 बटालियन एनसीसी कोरबा के सूबेदार मेजर के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया, जिससे पूरे एनसीसी ग्रुप 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार और संस्थान को गौरव की अनुभूति हुई। यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि अन्य कैडेट्स के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
निकिता ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान उनके प्रशिक्षण अधिकारियों,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन और एएनओ के दिशा निर्देश का परिणाम है। वह भविष्य में भी देशसेवा व राष्ट्रनिर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगी ।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…