हमारे जंगलों में मिली तेंदुए जैसी सूरत वाले दुर्लभ प्रजाति के जंगली बिल्ली की झलक, पुष्टि के लिए जांच जारी

Share Now

देखिए Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऐसे दुर्लभ वन्य प्राणी की झलक मिली है, जो संभवतः विलुप्ति की कगार पर आ चुके जीवों की लिस्ट में शामिल है। वन्य झाड़ियों के बीच विचरण करते देखा गया यह जीव, खास प्रजाति की जंगली बिल्ली (फेलिस चाउस) का बच्चा हो सकता है। अभी इस बात की शत प्रतिशत पुष्टि नहीं हुई है और फिलहाल वन विभाग की ओर से इस संभावना की जांच की जा रही है। DFO निशांत झा के दिशा निर्देश पर कटघोरा वनमण्डल की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र की निगरानी शुरू की, जहां तेंदुए जैसा दिखने वाला यह जीव स्पॉट किया गया है।


कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा तहसील के चाकाबूड़ा जंगल में तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर के बच्चे को देखा गया। ग्रामीणों ने जानवर को देखते ही वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

डिप्टी रेंजर संतोष रात्रे के नेतृत्व में टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र की निगरानी शुरू की। कटघोरा के डीएफओ निशांत झा ने बताया कि जानवर की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह विलुप्त प्रजाति की जंगली बिल्ली (फेलिस चाउस) का बच्चा हो सकता है।

अनुमान है कि यह विलुप्त प्रजाति की जंगली बिल्ली (फेलिस चाउस) का बच्चा हो सकता है, जिसका कंपनी के कर्मचारियों ने वीडियो बनाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्थानीय कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है।

बता दें कि कोरबा क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों की गतिविधियां देखी गई हैं। चैतुरगढ़ के जंगल में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि वन विभाग ने की थी। वहीं पाली मुख्यालय के आसपास के जंगलों में दो बच्चों सहित 9 हाथियों का दल भी देखा गया था।


felis chaus शेड्यूल 2 का जीव है: डॉ संदीप शुक्ला

शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला ने बताया कि बहुत हद तक संभावना है कि ये जंगली बिल्ली फ़ेलिस चाउस ही है। पर यह अत्यंत दुर्लभ नहीं है। पूरे भारत मे बहुतायत से मिलती है। यह शेड्यूल 2 का जीव है और आईयूसीएन के अनुसार एलसी (लीस्ट कंसर्न) यानी कम से कम चिंता का विषय है। हालांकि आवास पर बढ़ते दबाव के कारण अब इसकी संख्या कम जरूर हुई है। फिर भी कोरबा में देखा जाना अच्छी खबर है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

2 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago