Home छत्तीसगढ़ शासकीय EVPG कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट, प्रदर्शन के आधार पर चुने गए...

शासकीय EVPG कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट, प्रदर्शन के आधार पर चुने गए 81 स्टूडेंट द्वितीय चरण में हुए शामिल

80
0

शासकीय EVPG कॉलेज कोरबा एवं प्रिज्म कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित

कोरबा। सोमवार को शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोतर महाविद्यालय कोरबा एवं प्रिज्म कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में ही यह प्लेसमेंट तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।

प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं को अपना बायोडेटा बनाना एवं साक्षात्कार कैसे दें यह सिखाया जाएगा। साथ ही एप्टीट्यूड टेस्ट भी लिया जाएगा। द्वितीय चरण में प्रथम चरण के एप्टीट्यूड टेस्ट एवं रिज्यूम के आधार पर चयनिय विद्यार्थियों को इंटरव्यू और जीडी राउंड में शामिल होना है। अंतिम चरण में द्वितीय चरण के चयनिय छात्र-छात्राओं को प्रिज्म कालेज भिलाई में विभिन्न द्वारा कम्पनीज के इंटरव्यू राउंड में शामिल होना है। इस रोजगार मेले की प्रक्रिया में महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम राउंड में 6 मार्च को भाग लिया था। जिसमें से चयनित 81 छात्र-छात्राओं ने आज सेकण्ड राउण्ड में भाग लिया। महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के ऐसे विद्यार्थी, जो 6 मार्च के प्रथम राउंड में शामिल नहीं हो सके थे, सोमवार को प्रथम राउण्ड में शामिल हुए। इनमें 7 ने पहले राउंड में भाग लिया।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरबी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के रोजगार मेले में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावि‌द्यालय की करियर काउंसलिंग समिति की संयोजक डॉ अवन्तिका कौशिल एवं सदस्य बलराम कुर्रे का सहयोग रहा।

प्रिज्म कॉलेज भिलाई से आशीष कुमार ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया एवं फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए भिलाई आमंत्रित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here