डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता व अखंडता के लिए अमर प्रेरणा है : भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी

Share Now

भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिला कार्यालय में सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी न कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता और अखंडता के लिए अमर प्रेरणा है। मुख्य वक्ता लक्ष्मीकांत जोशी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित था। संगोष्ठी के बाद एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया।


कोरबा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा टीपी नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला।


मुख्य वक्ता लक्ष्मीकांत जोशी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित था। वे एक शिक्षाविद, प्रखर वक्ता और जनसंघ के संस्थापक के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता और अखंडता के लिए अमर प्रेरणा है। आज भारतीय जनता पार्टी उनके विचारों से अनुप्राणित होकर राष्ट्रसेवा में कार्य कर रही है।

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्रनीति को सर्वोपरि मानते हुए राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उनके आदर्श आज भी राजनीतिक शुचिता और कर्तव्यनिष्ठा का मार्गदर्शन करते हैं।

सतविंदर पाल बग्गा ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन संघर्ष और सिद्धांतों से भरा हुआ था। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की आवाज उसी दौर में उठाई थी जब ऐसा सोचना भी दुस्साहस माना जाता था। कार्यक्रम में पार्षदगण, संयोजक, सह-संयोजक, मंडल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों, तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत किया पौधरोपण

संगोष्ठी के उपरांत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भाजपा कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उपस्थित जनों ने अपने माताओं के नाम पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया। सभी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मीकांत जोशी मुख्य वक्ता, गोपाल मोदी भाजपा जिला अध्यक्ष, संजू देवी राजपूत महापौर, नगर निगम कोरबा, सतविंदर पाल बग्गा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हितानंद अग्रवाल पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम कोरबा, नरेंद्र देवांगन पार्षद, नगर पालिक निगम कोरबा, योगेश मिश्रा कोरबा मंडल अध्यक्ष, डॉ. राजेश राठौर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष, मनोज लहरे दर्री मंडल अध्यक्ष, अजय अग्रवाल, नारायण सिंह ठाकुर, सूरज पांडे, रिपु जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, पूर्व महापौर प्रत्याशी रितु चौरसिया, गिरीश नामदेव, नवनीत राहुल शुक्ला समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद, पदाधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

8 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago