सुबह 5.25 बजे उगा सूरज, शाम 6.49 बजे सनसेट, इस बीच आज कैसा रहेगा मौसम, ये जानने यहां क्लिक करें

Share Now

भीगी हवाओं के बीच आज का मौसम भी सुहावना ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह 5.25 बजे सूरज उग आया और शाम 6.49 बजे सनसेट होगा। इस बीच आज का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर भी जानकारी और चेतावनी जारी की गई है। आज के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज के लिए जारी चेतावनी में बताया गया है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।


रायपुर। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मौसम सारांश :– पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधि दर्ज की गई।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.1°सी माना में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0°सी पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया।

सोमवार को मिले वर्षा के मुख्य आंकड़े (सेमी में):- बड़े बचेली-6, उसूर-5, देवभोग-5, बीजापुर-5, कुआकोंडा-5, कटेकल्याण-5, बास्तानार-4, गीदम- 4. नानगुर-4, भोपालपटनम-4, धनोरा-4, दरभा-4, केशकाल-3, बड़ेराजपुर-3, दंतेवाड़ा-3. महासमुंद-3. जगरगुंडा-3. रामचन्द्रपुर-3, भैरमगढ़-3, गंगालूर-3, कुटरू-2, छुरा-2, फरसगांव-2, रामानुजगंज-2, कॉटा-2, जगदलपुर-2, कोंडागांव-2, पेंड्रा-2, छिंदगढ़-2, तोकापाल-2, बागबाहरा-2, बिहारपुर-2, कोहकामेटा-2, सुकमा-1, पेंड्रा रोड-1, गादीरास-1, ओरछा-1, माकड़ी-1, अंतागढ़-1, गरियाबंद-1, नारायणपुर-1, कोमाखान-1, बारसूर-1, अंबिकापुर-1, शंकरगढ़-1, नगरी-1, लोहंडीगुड़ा-1, पिथौरा-1, कवर्धा-1

सिनोप्टिक सिस्टमः

1) दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

2) दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तरी ओडिशा होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ एक गर्त बना हुआ है।

3) उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर दक्षिण की ओर झुका हुआ है, जो ऊंचाई के साथ बना हुआ है।

आज के लिए पूर्वानुमानः प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

आज के लिए चेतावनी:

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

दष्टिकोण / (2 दिनों के बाद): प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान:- 24 जून को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°सी और 25°सी के आसपास रहने की संभावना है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

करीब साढ़े 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…

8 hours ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

9 hours ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

9 hours ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

18 hours ago