बीती रात करीब 8 बजे जंगल के रास्ते गुजर रही कार में सवार लोगों ने हेडलाइट की रोशनी में सड़क पार करते एक Tiger को देखा। कुछ पलों के लिए धड़कनों को थामें बैठे लोगों में से एक राहगीर ने मोबाइल कैमरे में उसकी तस्वीरें भी कैद की। कुछ सेकेंड बाद ही वह झाड़ियों में ओझल हो गया।
बैकुंठपुर। सड़क पार कर जंगल से गुजरते इस बाघ को रामगढ़ मार्ग पर देखा गया। तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व से सटे क्षेत्रों में बाघों की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला रामगढ़ मार्ग का है, जहां सोनहत से महज 9 किलोमीटर दूर, रामगढ़ की ओर जाते समय एक बाघ सामने से सड़क पार करता दिखा। कार की हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही बाघ सड़क पार कर पेड़ों के बीच ओझल हो गया।
रामगढ़ जा रहे राहगीरों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। उस समय सोमवार की रात 8 से सवा 8 बज रहे थे, हालांकि वीडियो में बाघ कुछ ही सेकंड के लिए नजर आया, लेकिन यह स्पष्ट रूप से बाघ की मौजूदगी को दर्शाता है। बताया जा रहा है कि यह बाघ आमापानी क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार देखे जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह इलाका सोनहत परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरु घासीदास टाइगर रिज़र्व में बाघों की लगातार गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं। इसके अलावा कोरिया वन मंडल से भी बाघों के विचरण की खबरें मिल रही हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वन विभाग इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाए और लोगों को जागरूक करे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा
बालकोनगर(8 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) सर्कुलर इकोनॉमी को…
शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…
परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…
कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…