Home छत्तीसगढ़ अदाणी फाउंडेशन की पहल पर रक्तदान शिविर आयोजित, चेयरमैन गौतम अडाणी के जन्मदिवस...

अदाणी फाउंडेशन की पहल पर रक्तदान शिविर आयोजित, चेयरमैन गौतम अडाणी के जन्मदिवस पर 2800 से अधिक यूनिट रक्तदान, 37 हजार से ज्यादा पौधों का रोपण

62
0

Adani Foundation News : कोरबा। अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक सरोकार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के सात जिलों में 20 से 24 जून तक चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में की गई। जिसे अदाणी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयोजन समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भावना से प्रेरित था।

रक्तदान अभियान के दौरान रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार और दुर्ग जिलों में समूह के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने मिलकर कुल 2,846 यूनिट रक्तदान किया। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा सरगुजा में न केवल 269 यूनिट रक्तदान किया गया, बल्कि स्थानीय जैव विविधता को सहेजते हुए 37 हजार 150 से अधिक स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया गया। रायगढ़ की गारेपेल्मा-3 परियोजना में 140 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। इसके अलावा अदाणी पॉवर लिमिटेड रायपुर 824 यूनिट, रायगढ़ 499 यूनिट, कोरबा 655 यूनिट अदाणी सीमेंट लिमिटेड अंबुजा सीमेंट, भाटापारा 149 यूनिट, एसीसी सीमेंट, जामुल 308 यूनिट। सभी रक्त यूनिट संबंधित जिलों की रेड क्रॉस सोसाइटी और राजकीय अस्पतालों को प्रदान किए गए। इस उपलक्ष्य पर रायपुर स्थित अदाणी समूह के राज्य कार्यालय द्वारा राम मंदिर, वीआईपी रोड में सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने कहा कि अदाणी परिवार ने आगे आकर इस सेवा कार्य को सार्थक बनाया। आपकी उदारता अनगिनत जीवनों को छूएगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह अनुसार रक्तदान की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है। छत्तीसगढ़ में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका और सामुदायिक विकास जैसे अनेक क्षेत्रों में सतत रूप से कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here