मां का दूध शिशु के लिए अमृत, थाली में पौष्टिकता से भरपूर आहार शामिल करें शिशुवती माताएं: राजीव खन्ना

Share Now

एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में स्तनपान कराने वाली शिशुवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित, एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना रहे मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कोल्हटकर के मार्गदर्शन हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच के साथ महिलाओं को किया गया जागरूक, दिए गए पूरक पोषण आहार


“मां स्वस्थ रहेगी, तो निश्चित तौर पर शिशु भी सेहतमंद होगा। खासकर नवजात बच्चों के लिए मां को अपनी देखभाल के लिए गंभीरता से ध्यान रखने की जरूरत है। चूंकि शिशु अवस्था में बच्चों के लिए मां का दूध अमृत है। ऐसे में शिशुवती महिलाओं को चाहिए कि वे अपने दैनिक आहार में उन चीजों को शामिल करें, जिनसे भरपूर पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसके लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिकता से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपनी थाली में शामिल करें।”


कोरबा। यह बातें शनिवार को एनटीपीसी कोरबा के विभागीय चिकित्सालय में स्तनपान कराने वाली शिशुवती माताओं के लिए स्वास्थ्य जांच सह पूरक पोषण आहार वितरण शिविर को संबोधित करते हुए एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने कहीं। इस अवसर पर शिशुवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रोली खन्ना ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कोल्हटकर के मार्गदर्शन एवं सीएसआर के सहयोग से एनटीपीसी चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। विशेष रूप से महाप्रबंधक बिभाष घटक, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा दास, सीएसआर से सीनियर मैनेजर शशांक छाजड़, डिप्टी मैनेजर वीके देशमुख, एनटीपीसी चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक एवं एएओ समेत सभी की उपस्थिति में यह शिविर सुचारू एवं सुनियोजित रूप से आयोजित हुआ। इस शिविर के लाभार्थी आस-पास के गांवों की वह महिलाएं थीं, जिनके शिशु, नवजात से लेकर एक वर्ष तक के हैं और जो स्तनपान करातीं हैं। स्तनपान के दौरान अधिकांश माताओं को पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। डॉ प्रतिभा दास ने इन महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि किन किन प्रकार के खाद्यों से उन आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है, जिसके द्वारा मां एवं शिशु दोनों स्वस्थ रह सकें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्तनपान शिशु के लिए क्यों आवश्यक है। परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना एवं श्रीमती रोली खन्ना के हाथों से लाभार्थियों को पोषक तत्वों के भरपूर खाद्य सामग्रियां प्रदान की गई।


NTPC कोरबा के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अभिनव पहल

अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के हिस्से के रूप में, एनटीपीसी कोरबा अस्पताल ने एक अनूठा स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जो विशेष रूप से एनटीपीसी ऐश डाइक क्षेत्र के आसपास के गांवों की स्तनपान कराने वाली माताओं पर केंद्रित था।


शिशु पोषण पर सबका जोर, माताओं के पौष्टिक आहार की जुगत अक्सर कमजोर : CMO डॉ विनोद कोल्हटकर

एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कोल्हटकर ने कहा कि जब किसी आंगन में नई किलकारी गूंजती है तो घर-परिवार चहकने लगता है। लोग नवजात बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए तरह तरह के सुझाव और नुस्खे बताते हैं। लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शिशु का पोषण जिस पर आश्रित है उस माता के आहार, व्यवहार या पोषण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इसीलिए इस ओर ध्यानाकर्षण करते हुए यह पहल की गई, ताकि शिशुवती माताओं के स्वास्थ्य और उनके आहार की थाली में पौष्टिकता के समावेश की जरूरत पर जोर दिया जा सके। शिविर में आई सभी महिलाओं को सीएसआर एवं चिकित्सालय की ओर से पोषक तत्वों और स्थानीय तौर पर उपलब्ध पोषक आहार के पैकेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 46 महिलाएं लाभान्वित हुईं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

श्री सर्वेश्वर मंदिर NTPC में धूम धाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, GM राजीव खन्ना ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर मांगा सबकी खुशहाली का आशीर्वाद

कोरबा। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित श्री श्री सर्वेश्वर…

1 hour ago

BALCO Celebrates 79th Independence Day with the Vision of ‘Viksit Bharat’

Balconagar, 16th August 2025: Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and a…

3 hours ago

कोरबा में पहली बार : श्वेता हॉस्पिटल में शिशु व हड्डी रोग का निःशुल्क उपचार, हर मरीज को मिलेगा स्पेशल ऑफर

कोरबा। “स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं”,.. इसी सोच के साथ रिसदी रोड स्थित श्वेता…

4 hours ago

धारदार हथियार से गले में प्राणघातक वार, हत्या की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार, निखलेश पाल उर्फ घोड़ा से चाकू स्टील की कटर जप्त

कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत तेज व धारदार हथियार से हत्या की कोशिश करने वाला निखलेश…

6 hours ago

स्वतंत्रता का उत्सव : PMश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में प्राचार्य GR जांगड़े ने फहराया तिरंगा

कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में जीआर जांगड़े वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यवाहक…

6 hours ago

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्राचार्य एसके साहू ने फहराया तिरंगा

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में 79वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।…

7 hours ago