कोरबा(thevalleygraph.com)। प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा। इसके तहत इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 14 सितंबर को प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ए. खरे व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया गया। कक्षा आठवीं ब की छात्रा फाल्गुनी राठौर ने हिंदी भाषा की महत्ता पर अपनी तथ्यपरक प्रस्तुति भाषण के माध्यम से प्रस्तुत की। इसी कड़ी में विद्यालय स्नातकोत्तर हिन्दी शिक्षक खीर सागर साहू ने हिंदी की उपयोगिता पर अपने रोचक विचारों को प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ए. खरे ने भी हिंदी को अपनाने संबंधी अपने विचारों को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत संपन्न किए गए प्रतियोगिताओं में प्राथमिक वर्ग में कक्षा पहली के लिए हिन्दी वर्णमाला लेखन, कक्षा दूसरी के लिए श्रुतिलेख, कक्षा तीसरी के लिए छात्र प्रतिज्ञा लेखन, कक्षा चौथी के लिए कविता पाठ व कक्षा पांचवीं के लिए सुलेख प्रतियोगिता व माध्यमिक वर्ग में कक्षा छठवीं के लिए कहानी कथन, कक्षा सातवीं के लिए कविता पाठ,कक्षा आठवीं के लिए नारा लेखन, कक्षा नवमी व दसवीं के लिए भाषण प्रतियोगिता व कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य ने विजेता सहित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हिंदी शिक्षक एमएम देवांगन ने शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार ज्ञापित किया।
—
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…