कोरबा। सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे वार्ड नंबर 21 के पार्षद राकेश कुमार वर्मा ने अपने वार्ड से जुड़ी तीन समस्याएं साझा करते हुए जिला प्रशासन से सहायता की गुजारिश की है। पार्षद वर्मा ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल काॅलोनी क्रमांक-3 अंतर्गत इन दिनों हमारे वार्ड में अंदरुनी मार्गों की प्रकाश (बिजली) एवं साफ-सफाई की व्यवस्था काफी बदहाल है। सीएसईबी प्रबंधन को कई बार शिकायत के बाद भी व्यवस्था सुधारने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए समस्या दूर करने कलेक्टर की पहल अपेक्षित है। इसी तरह काॅलोनी के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से भयभीत हैं, जो बच्चों को स्कूल व महिलाओं को आते-जाते हमला कर देते हैं और काट खाने दौड़ते हैं। इस संबंध में भी निवेदन है कि आवारा पशुु नियंत्रण दल भेजकर कार्यवाही कराएं। इस विषय पर सुशासन तिहार में भी शिकायत की गई थी, पर कोई फायदा नहीं हुआ।
वार्ड पार्षद राकेश कुमार वर्मा ने सोमवार 30 जून को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कुल तीन शिकायतें प्रस्तुत की। इनमें अपने वार्ड नंबर 21 की सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था की बदहाल स्थिति बताते हुए इसे लेकर बिजली कंपनी की उदासीनता भी साझा की है। उनका कहना है कि सीएसईबी प्रबंधन से कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी प्रकार की सुधार की पहल तो दूर, कोई समस्या देखने तक नहीं पहुंचता है। इसी तरह तीसरी शिकायत काॅलोनी में आतंक मचा रहे आवारा कुत्तों की है, जिसे लेकर पार्षद ने पशु नियंत्रण दल को भेजने की गुजारिश कलेक्टर अजीत वसंत से की है।
कोरब जिले में विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को निराकृत किया गया।…
NKH में सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं कोरबा। एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स…
कोरबा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों की तबादला सूची की गई है। कार्यालय…
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए…
तालाब में नहा रहे भंगू नामक एक ग्रामीण को चार आंखों वाली दुर्लभ मछली मिली।…
आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए (General / OBC / EWS…