कोरबा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों की तबादला सूची की गई है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी कोरबा (छत्तीसगढ़) से जारी स्थानांतरण आदेश में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं पशु विभाग शामिल हैं। इन विभागों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की नई पदस्थापना का कार्यस्थल भी जारी किया गया है, जहां संबंधित कर्मचारी आदेश जारी होने के 7 दिवस के भीतर स्थानांतरित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करने कहा गया है। अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग से जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 के अनुपालन में संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात् जिला कोरबा के अधीन कार्यरत तृतीय (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कर्मचारियों को जिला स्तर पर स्थानांतरण करते हुए उनके नाम के सम्मुख दर्शित स्थान/कार्यालय में अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।
देखिए विभागवार तबादला सूची…
शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग आदिवासी विकास विभाग जल संसाधन विभाग पशु विभाग