अचानक बढ़ा तान का पानी, हसदेव में उफान, खोलने पड़े दर्री बांध के दो गेट, 10 फीट तक उठाना पड़ा 7 नंबर गेट

Share Now

हसदेव की प्रमुख सहायक नदी तान का पानी गुरुवार की सुबह अचानक बढ़ गया। जिससे दर्री बांध के दो गेट खोलने पड़े। धीरे धीरे बढ़ाकर गेट नंबर 7 को शाम 4 बजे तक 10 फीट तक उठाना पड़ा, जबकि दूसरा गेट नंबर 12 को 4 फीट पर रखा गया है। इससे शाम को हसदेव नदी और सर्वेश्वर एनीकेट भी उफान पर नजर आए।


कोरबा। बुधवार-गुरुवार की रात से ही शुरू हुई बारिश की झड़ी का असर नदियों में दिखने लगा है। मूसलाधार बरसात के परिणाम स्वरूप तान नदी का पानी बढ़ गया। इसके चलते गुरुवार को दर्री बांध के गेट खोलने पड़े। पहले सुबह के वक्त एक गेट खुला कर बांध के बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी तो फिर दूसरा गेट भी खोलना पड़ा। कोरबा के पश्चिम क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश की वजह से हसदेव की सहायक नदी तान नदी के पानी का स्तर बढ़ गया है। जिससे हसदेव नदी में भी अचानक पानी बढ़ गया। दर्री बांध में जल स्तर निर्धारित क्षमता को पार करने लगा था। गेट खोलने से सर्वेश्वर एनीकट का पानी भी लबालब होकर अब ओवरफ्लो हो रहा है। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के चलते तान नदी का पानी हसदेव में मिलने से प्रवाह बढ़ गया है। जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार दरीं बांध में संयंत्रों  के लिए दाहिनी और बायी तट नहर से पहले ही पानी छोड़ा जा रहा था। बरसाती पानी का भराव बांध में क्षमता से अधिक होने पर गुरुवार की सुबह सुबह 10.15 बजे 7 नंबर गेट को दो फीट खोल दिया गया। इसके बाद इस बारिश सीजन में आज पहली बार 7 नंबर गेट को ही सुबह 11 बजे 6 फीट तक उठाना पड़ा। इसके बाद भी बढ़ता जल स्तर देख दोपहर 12.45 बजे गेट को दस फीट खोलना पड़ा। इसके बाद स्थिति पुनः नियंत्रण से बाहर निकलते देख कर्मियों ने दोपहर 1.30 बजे 12 नंबर गेट को भी 6 फीट तक खोल दिया। इसके दोपहर 2.30 बजे 12 नंबर गेट को 8 फीट किया गया। जल स्तर घटने पर शाम 4 बजे 12 नंबर गेट को चार फीट कर दिया गया। उसके बाद से शाम 6 बजे तक की स्थिति में 12 नंबर गेट 4 फीट और 7 नंबर गेट फीट खुला रखा गया था।


नदी का नजारा देखने दर्री बांध और सर्वेश्वर एनीकेट पर जुटी भीड़

दर्री बराज के गेट खुला करने से हसदेव नदी में अथाह जल राशि प्रवाहित होने का नजारा देखने लोग नदी किनारे पहुंच रहे थे। यहां बताना होगा कि नदी के तट पर दिनों दिन बसाहट बढ़ती जा रही है। ऐसे में बाढ़ आने की दशा में प्रभावित क्षेत्रों का अनियंत्रित विस्तार भी होता जा रहा है। सीतीमढी के आसपास रेत का बेतहाशा और अव्यवस्थित अवैध उत्खनन होने से तट से मिट्टी का कटाव हो चुका हैं। ऐसे बस्ती में जल भराव क्षेत्र का लगातार विस्तार हो रहा है। बस्ती में पानी का भराव होने पर ही प्रशासन ठहरने के लिए जगह चिन्हित करता है। पहले से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है।

बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावना क्षेत्र

बारिश के दौरान जिन गांवों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है उनमें बांगो, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोड़ी उपरोड़ा, चर्रा, पाराघाट, छिनमेर, सिरकी कला, कोड़ा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्यापारा, डग्गुपारा, करमीपारा, जूनापारा, लोरीडांड, टुंगमुड़ा, तिलाईडाड, नवागांव, झोरा, कोड़ियाघाट, पोंड़ीखोहा, डोंगाघाट, धनगांव, लोतलोता, नर्मदा, औराकछार, झााबू, सोनगुड़ा, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभवना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली आदि शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

पति से 22 साल बाद मांगा भरण-पोषण, पत्नी की याचिका खारिज: हाईकोर्ट ने कहा- अब इसकी हकदार नहीं

उच्च न्यायालय ने एक मामले में पति से 22 साल बाद भरण-पोषण दिलाने दायर की…

2 hours ago

३६ गढ़ को मिली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा की मेजबानी, 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से सीनियर वर्ग के 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं खेलमंत्री टंक राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित होगी…

4 hours ago

NEP: पुर्नउन्मुखीकरण कार्यक्रम योजना 2025 के तहत कार्यशाला 5 जुलाई को, डॉ. जीए घनश्याम प्रदान करेंगे मार्गदर्शन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुर्नउन्मुखीकरण कार्यकम योजना 2025 पर आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि…

6 hours ago

CSPGCL: स्नातक व डिप्लोमा में अप्रेंटिस के 70 पदों पर बंपर भर्ती प्रतिमाह ₹8000 से 9000 स्टाइपेंड, ऑफलाइन आवेदन 21 जुलाई तक

CSPGCL में स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। स्नातक…

13 hours ago