CUET पास कर के भी GGU में दाखिले का मौका हार रहे स्टूडेंट, AU में BA-Bcom, BSc अंतिम वर्ष के नतीजे अभी तक लंबित


CUET पास कर के भी गुरुघासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) में दाखिले का सपना देख रहे अटल विश्वविद्यालय (AU) के स्टूडेंट्स सिस्टम से हारने विवश हो रहे हैं। BA-Bcom, BSc अंतिम वर्ष के रिजल्ट अटल विश्वविद्यालय ने अब तक जारी नहीं किए हैं। इस लेटलतीफी के चलते GGU में प्रवेश के अवसर से चूक रहे स्टूडेंट काफी परेशान हैं।


बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने स्नातक अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम ढाई महीने बीतने के बाद भी जारी नहीं किया है। इसका खामियाजा उन स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है, जिन्होंने स्नातक के बाद उच्च शिक्षा के लिए सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) पास कर लिया है और गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाह रहे हैं।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स संपर्क करें। (9827196210)

रिजल्ट जारी न होने के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में बाधा आ रही है। विश्वविद्यालय द्वारा बीकाम, बीए, बीएससी, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों की फाइनल ईयर की परीक्षा 20 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद छात्रों ने सीयूईटी के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक भी हासिल किए। वहीं, अटल यूनिवर्सिटी ने अब तक केवल बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट ही घोषित किए हैं। जबकि अन्य विषयों के छात्रों का परिणाम जारी न होने के कारण वे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों की काउंसलिंग के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार भटक रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ने देशभर के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग का शेड्‌यूल पहले ही घोषित कर दिया था। बुधवार को विश्वविद्यालय में काउंसलिंग आयोजित की गई, जहां भौतिक सत्यापन के बाद रिक्त सीटों की घोषणा की गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि चार जुलाई निधारित की गई है। ऐसे में अटल विश्वविद्यालय द्वारा समय पर रिजल्ट जारी न किया जाना छात्रों की चिंता का विषय बना हुआ है।

स्टूडेंट्स को गोपनीय लिफाफे में दिए जा रहे अंक, पर काउंसिलिंग में बाधा बरकरार

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र छात्रों को अटल विश्वविद्यालय द्वारा गोपनीय लि‌फाफे में अंक दिए जा रहे हैं। वहीं छात्रों का कहना है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ने गोपनीय अंकों के आधार पर केवल 13 जुलाई तक की मोहलत दी है। इस अवधि के भीतर यदि अटल विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक रूप से आनलाइन या आफलाइन माध्यम से अंक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया, तो प्रवेश प्रक्रिया स्वतः रद कर दी जाएगी। छात्रों को फिलहाल प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जिससे वे मानसिक दबाव और अनिश्चितता में है।


अभी इस तरह से प्रबंध कर रहा अटल विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या काफी अधिक है और परीक्षा लंबी चली थी। साथ ही 100 से 150 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच अब तक नहीं हो पाई है, इस कारण सभी छात्रों का परिणाम जारी नहीं हो सका है। एक दो दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिन छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिप रिजल्ट की आवश्यकता है, उन्हें गोपनीय लिफाफे में अंक उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें परेशानी नहो।

– डॉ अरुण दिवान, परीक्षा नियंत्रक, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *