Home छत्तीसगढ़ जल भराव की सूचना पर बालको पहुंची महापौर संजू देवी राजपूत छाता...

जल भराव की सूचना पर बालको पहुंची महापौर संजू देवी राजपूत छाता लेकर सड़क पर बैठ गईं, आंदोलन कर रहे लोगों से सुनी समस्या

61
0

जल भराव की सूचना पर बालको पहुंची नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत छाता लेकर सड़क पर बैठ गईं। उन्होंने परेशानी से जूझ कर सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों से उनकी समस्या सुनी। बस्तियों में जाकर जल भराव की दशा स्वयं रूबरू भी हुई और अपनी मौजूदगी में अमले को बुलवाकर जल निकासी के इंतजाम सुनिश्चित कराए।

कोरबा। झमाझम बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित रही है। नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत वार्ड क्र. 39 रिंग रोड बालकोनगर के नागरिकों से मिली सूचना पर बरसाते हुए पानी में तत्काल रिंग रोड बालको पहुंची। वहां पर उन्होंने स्थित बस्ती में जलभराव की स्थिति की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निगम के अधिकारी कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर वार्ड पार्षद व नागरिकों से समन्वय बनाकर जल की तत्काल निकासी कराई।

इसी प्रकार महापौर ने शहर में भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति देखी, उसकी तत्काल निकासी की व्यवस्था करने निगम के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरूवार को शहर में हुई लगातार बारिश के परिणाम स्वरूप बालकोनगर क्षेत्र के वार्ड क्र. 39 रिंग रोड स्थित बस्तियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी, वहाँ के नागरिकों ने बताया कि बालको प्लांट की दीवार के कारण नाला अवरूद्ध हुआ है तथा जल की निकासी बाधित हुई, जिसके परिणाम स्वरूप जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। महापौर ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि नागरिकों द्वारा बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उन्होंने प्रबंधन से संपर्क कर आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा भविष्य में समस्याओं के प्रति ऐसी उदासीनता व लापरवाही न दोहराएं। महापौर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा जहाँ कहीं भी जलभराव की स्थिति देखी, उसकी निकासी की व्यवस्था व निगम के जोन कमिश्नरों को तत्काल व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here