जल भराव की सूचना पर बालको पहुंची महापौर संजू देवी राजपूत छाता लेकर सड़क पर बैठ गईं, आंदोलन कर रहे लोगों से सुनी समस्या

Share Now

जल भराव की सूचना पर बालको पहुंची नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत छाता लेकर सड़क पर बैठ गईं। उन्होंने परेशानी से जूझ कर सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों से उनकी समस्या सुनी। बस्तियों में जाकर जल भराव की दशा स्वयं रूबरू भी हुई और अपनी मौजूदगी में अमले को बुलवाकर जल निकासी के इंतजाम सुनिश्चित कराए।

कोरबा। झमाझम बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित रही है। नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत वार्ड क्र. 39 रिंग रोड बालकोनगर के नागरिकों से मिली सूचना पर बरसाते हुए पानी में तत्काल रिंग रोड बालको पहुंची। वहां पर उन्होंने स्थित बस्ती में जलभराव की स्थिति की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निगम के अधिकारी कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर वार्ड पार्षद व नागरिकों से समन्वय बनाकर जल की तत्काल निकासी कराई।

इसी प्रकार महापौर ने शहर में भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति देखी, उसकी तत्काल निकासी की व्यवस्था करने निगम के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरूवार को शहर में हुई लगातार बारिश के परिणाम स्वरूप बालकोनगर क्षेत्र के वार्ड क्र. 39 रिंग रोड स्थित बस्तियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी, वहाँ के नागरिकों ने बताया कि बालको प्लांट की दीवार के कारण नाला अवरूद्ध हुआ है तथा जल की निकासी बाधित हुई, जिसके परिणाम स्वरूप जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। महापौर ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि नागरिकों द्वारा बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उन्होंने प्रबंधन से संपर्क कर आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा भविष्य में समस्याओं के प्रति ऐसी उदासीनता व लापरवाही न दोहराएं। महापौर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा जहाँ कहीं भी जलभराव की स्थिति देखी, उसकी निकासी की व्यवस्था व निगम के जोन कमिश्नरों को तत्काल व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

पति से 22 साल बाद मांगा भरण-पोषण, पत्नी की याचिका खारिज: हाईकोर्ट ने कहा- अब इसकी हकदार नहीं

उच्च न्यायालय ने एक मामले में पति से 22 साल बाद भरण-पोषण दिलाने दायर की…

52 minutes ago

३६ गढ़ को मिली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा की मेजबानी, 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से सीनियर वर्ग के 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं खेलमंत्री टंक राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित होगी…

3 hours ago

NEP: पुर्नउन्मुखीकरण कार्यक्रम योजना 2025 के तहत कार्यशाला 5 जुलाई को, डॉ. जीए घनश्याम प्रदान करेंगे मार्गदर्शन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुर्नउन्मुखीकरण कार्यकम योजना 2025 पर आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि…

5 hours ago

CSPGCL: स्नातक व डिप्लोमा में अप्रेंटिस के 70 पदों पर बंपर भर्ती प्रतिमाह ₹8000 से 9000 स्टाइपेंड, ऑफलाइन आवेदन 21 जुलाई तक

CSPGCL में स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। स्नातक…

11 hours ago