३६ गढ़ को मिली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा की मेजबानी, 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से सीनियर वर्ग के 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

Share Now

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं खेलमंत्री टंक राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित होगी सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आधिकारिक पोस्टर विमोचन किया। यह प्रतियोगिता 16 से 20 जुलाई के बीच प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित होगी। स्पर्धा में देश भर के 32 राज्यों के 1200 खिलाड़ी एवं 300 ऑफिसियल पहुंचेंगे।


रायपुर। खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में 16 से 20 जुलाई 2025 तक राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें देशभर के विभिन्न 32 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो से सीनियर वर्ग के 1200 महिला पुरुष खिलाड़ी एवं 300 ऑफिसियल हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर किकबॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा उपस्थित रहे।

 

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने बताया कि 2017 में भी एसोसिएशन द्वारा नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसके अनुभव का लाभ आयोजन समिति को मिलेगा। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन में पंजीयन से लेकर सर्टिफिकेशन तक का कार्य आनलाइन स्पोर्ट्स डाटा सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्वाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लो किक, के वन, म्यूजिकल फॉर्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स इवेंट्स के बीच मुकाबले होंगे। उक्त आयोजन की सफलता के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा सहित आयोजन समिति के चेयमैन राजीव मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदिवान सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण तैयारी कर रहे है। प्रदेश के खिलाड़ियों में खासा उत्साह है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

पति से 22 साल बाद मांगा भरण-पोषण, पत्नी की याचिका खारिज: हाईकोर्ट ने कहा- अब इसकी हकदार नहीं

उच्च न्यायालय ने एक मामले में पति से 22 साल बाद भरण-पोषण दिलाने दायर की…

4 hours ago

NEP: पुर्नउन्मुखीकरण कार्यक्रम योजना 2025 के तहत कार्यशाला 5 जुलाई को, डॉ. जीए घनश्याम प्रदान करेंगे मार्गदर्शन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुर्नउन्मुखीकरण कार्यकम योजना 2025 पर आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि…

8 hours ago

CSPGCL: स्नातक व डिप्लोमा में अप्रेंटिस के 70 पदों पर बंपर भर्ती प्रतिमाह ₹8000 से 9000 स्टाइपेंड, ऑफलाइन आवेदन 21 जुलाई तक

CSPGCL में स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। स्नातक…

14 hours ago