Korba: गला घोंटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, 5 साल सश्रम कारावास काटेंगे हत्यारे का साथ देने वाले दो सगे भाई


प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के दौरान आए तथ्यों के आधार पर आरोपीगण देवधर उर्फ देवकुमार पिता दुकालुराम उम्र 34 वर्ष को आजीवन सश्रम करावास एवं सह आरोपी मनहरण बिंझवार एवं मनोज बिंझवार दोनों पिता दुकालू राम को 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।


कोरबा। न्यायालय ने दोषसिद्ध पाते हुए थाना पाली के अपराध क्रमांक 385/2022 में मुख्य आरोपी को सश्रम उम्रकैद व दो सह आरोपियों को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक कटघोरा संजय जायसवाल द्वारा जानकारी दिया गया कि मृतक भाव सिंह घटना दिनांक 20 नवम्बर 2022 को आरोपी देवधर उर्फ देवकुमार की पत्नि से बार-बार शराब मांग रहा था जो आरोपी देवधर द्वारा उसकी पत्नी से शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए कह रहा है समझकर भाव सिंह का गला दबाकर हत्या कर दिया। मनहरण बिझंवार एवं मनोज बिझंवार के साथ मिलकर भाव सिंह के शव को रोड में रखकर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए फेंक दिये। ईलाज के दौरान दिनांक 20 नवम्बर 2022 को भाव सिह की मृत्यु हो गई। उक्त घटना की रिपोर्ट किये जाने पर थाना पाली द्वारा अपराध कमांक 385/2022, धारा 302, 201, 34 भा.द.सं. का मामला दर्ज कर संपूर्ण विवेचना पश्चात् अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।

प्रकरण में विचारण के दौरान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी के द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के दौरान आये तथ्यों के आधार पर आरोपीगण देवधर उर्फ देवकुमार पिता दुकालुराम उम्र 34 वर्ष को धारा 302, 201, 34 भादवि के अपराध में आजीवन सश्रम करावास एवं 4000/- रू० के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। सह आरोपी मनहरण बिंझवार एवं मनोज बिंझवार दोनों पिता दुकालू राम को धारा 201, 34 भादवि के अपराध में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक संजय जायसवाल ने किया एवं अभियोजन अपने विश्वसनीय और संतुष्टिकारक साक्ष्य से प्रकरण को संदेह से परे प्रमाणित करने में सफलता प्राप्त की और अपराधियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *