Korba: भालू के जानलेवा हमले से बाल-बाल बचे पहाड़ी कोरवा दंपति, खुद लड़ गया पर पत्नी को नहीं आने दी एक भी खरोंच


जंगल में पत्नी के साथ गए पहाड़ी कोरवा का अचानक एक भालू से सामना हो गया। उसके जानलेवा हमले में पति बुरी तरह से जख्मी हुआ। भालू ने अपने पंजों से उसके कंधे को नोच खसोट डाला। पति खुद संघर्ष कर किसी तरह जान छुड़ाई पर अपनी पत्नी को एक भी खरोंच लगने नहीं दी। पहाड़ी कोरवा को पीएचसी लेमरू में जरूरी उपचार कर जान बचाई गई और फिर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तत्कालिक सहायता के तहत इसे 500 रुपए वन विभाग द्वारा प्रदान किए गए हैं।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…,


कोरबा जिला मुख्यालय का सरहदी पहाड़ी कोरवा बसाहट ग्राम पेण्ड्रीडीह में निवासरत रति राम पिता सुन्दर साय अपनी पत्नी श्रीमती मान कुंवर के साथ सोमवार को जंगल में कुछ जरूरतों के लिए गया हुआ था। तभी अचानक एक मादा भालू ने अचानक इन पर हमला कर दिया। इस हमले से रति राम के बाएं कंधे पर गहरी चोट लगी है। जिससे रति राम खून से लथ-पथ हो गया। भालू ने अपने पंजे के पैने नाखूनों से उसे बुरी तरह नोच खसोट लिया  रतिराम की पत्नी भालू के धक्के से दूर जा गिरी। इसके तत्काल बाद वनकर्मी एवं वन रक्षकों के द्वारा गंभीर हालत में घायल एवं चोटिल अवस्था में रतिराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू लाया गया। लेमरू अस्पताल में आवश्यक उपचार किया गया तथा रेबीज वायरस से बचने के लिए एंटी रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन लगाया गया। इसके बाद मरीज की स्थिति तथा गंभीरता को देखते हुए उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए रेफर किया गया। इस दौरान पीएचसी लेमरू में एलआर गौतम तथा नर्सिंग स्टॉफ श्रीमती मंजू रानी द्वारा चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर मरीज की स्थिति को नियंत्रित कर कोरबा रिफर किया गया। वन विभाग से बनर्जी, कँवर, गायकी  याग्यवल्कय एवं राणा द्वारा मरीज को अस्पताल तक लाने एवं आवश्यक सहयोग किया गया। मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस प्रकार लेमरू स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा त्वरित चिकित्सिकीय सेवा उपलब्ध कराया गया और पहाड़ी कोरवा की जान बचाई जा सकी।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *