PMFBY : सिर्फ 2% की दर से प्रीमियम और धान की सिंचित फसल में प्रति हेक्टेयर 60 हजार की भरपाई पा सकते हैं किसान भाई

Share Now

कोरबा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर किसी प्रकार के नुकसान से राहत की जुगत कर सकते हैं। प्रमुख फसल धान में असिंचित फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 43000 और सिंचित फसल के लिए 60000 प्रति हेक्टेयर की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की गई है। प्रीमियम की बात करें तो असिंचित फसल में 860 रुपए तो सिंचित फसल के लिए 1200 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए किसान भाई अपने गांव के कृषक मित्र से संपर्क कर सकते हैं।


किसान भाई जिन फसलों का बीमा करना चाहते हैं उनका विवरण भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) द्वारा जारी एक निर्धारित प्रपत्र में भरकर प्रस्तुत करना होगा।

धान की असिंचित फसल बीमा 2025 की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 43000/ रुपए है जिसकी प्रीमियम राशि 2% कृषक अंश राशि जमा करनी होगी, जो 860/ रुपए प्रति हेक्टर प्रीमियम दर होगी। इसी तरह धान की सिंचित फसल बीमा 2025 की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 60000/ रुपए है जिसकी प्रीमियम राशि 2% कृषक अंश राशि जमा करनी होगी, जो 1200/ रुपए प्रति हेक्टर प्रीमियम दर होगी।

आवेदन फार्म एवं बोनी प्रमाण पत्र अपने ग्राम के कृषक मित्र से संपर्क कर आवेदन फॉर्म में B1, खसरा पंचसाला ,बैंक खाता, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर के साथ जमा करना होगा। वन अधिकार पटटा वाले किसान जिनका भी भुईया पोर्टल में इंद्राज हो गया है या पर्ची बन बन गया है ऐसे किसान आवेदन करने के पात्र होंगे।


आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले जरूरी दस्तावेज :

खरीफ वर्ष: 2025

1. नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी।

2. नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2), की कॉपी।

3. बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउंट नंवर/आईएफएससी कोड/बैंक का पता साफ दिख रहा हो।

4. फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र।

5. किसान का वैध मोबाईल नंबर।

6. बटाईदार / कास्तकार का घोषणा पत्र।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

एकलव्य आदर्श विद्यालय छुरी कला में NCC स्क्रीनिंग, अपनी कुशलता और दक्षता साबित कर चुने गए 25 कैडेट्स

बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…

25 minutes ago

Korba : निगम के पूर्व कमिश्नर से सड़क पर बदसलूकी, कार को टक्कर मारने के बाद महिला ने किया दुर्व्यवहार

कोरबा। शहर के घंटाघर के करीब उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब जिले में…

2 hours ago

AU से सम्बद्ध कॉलेजों में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 जुलाई तक वक्त और 17 जुलाई को जारी होगी मेरिट सूची

बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक…

1 day ago

CSPGCL: ₹ 8000-9000 प्रतिमाह में सिविल-मैकेनिकल समेत अन्य इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 प्रशिक्षुओं के अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन जारी

कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…

2 days ago