एकलव्य आदर्श विद्यालय छुरी कला में NCC स्क्रीनिंग, अपनी कुशलता और दक्षता साबित कर चुने गए 25 कैडेट्स

Share Now

बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवीन कैडेट्स का चयन करने स्क्रीनिंग की गई। शारीरिक दक्षता, मेडिकल फिटनेस और लिखित परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर दक्षता साबित करने वाले 25 छात्र-छात्राओं को कैडेट्स के रूप में चयनित किया गया।


कोरबा। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की यह स्क्रीनिंग प्रक्रिया 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला के प्राचार्य डॉ असद अहमद के मार्गदर्शन में पूर्ण की गई। विभिन्न कसौटियों में खरा उतरकर दक्षता साबित करने वाले 25 छात्र- छात्राओं का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में योगदान देते हुए हवलदार वारिस अली, हवलदार श्याम सुंदर और एनसीसी अधिकारी आकाश पांडेय द्वारा शारीरिक दक्षता, मेडिकल फिटनेस और लिखित परीक्षा ली गई। इसके आधार पर चयन किया गया। चुने गए कैडेट्स अगले 2 वर्ष तक एनसीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे l
श्री पांडेय ने इस अवसर पर बताया कि एनसीसी बच्चों के नैतिक, शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। विद्यालय के प्राचार्य असद अहमद ने बताया कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन, राष्ट्र के प्रति प्रेम और साहस की भावना विकसित करने में सहायता करेगा। विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल, टीमवर्क और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने में मदद करेगा। विद्यालय में एनसीसी कार्यक्रम को शुरू करने में प्राचार्य असद अहमद, आकाश पांडेय एवं सहयोगी अध्यापिका लक्ष्मी पांडे एवं सूबेदार मेजर डूडा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया की एनसीसी में प्रशिक्षित बच्चे राष्ट्र के प्रति और स्वयं के प्रति मानसिक, शारीरिक और नैतिक रूप से ज्यादा सशक्त होंगे और बहुमुखी विकास होगा जो उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने में मदद करेगा ।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

PMFBY : सिर्फ 2% की दर से प्रीमियम और धान की सिंचित फसल में प्रति हेक्टेयर 60 हजार की भरपाई पा सकते हैं किसान भाई

कोरबा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर किसी…

12 hours ago

AU से सम्बद्ध कॉलेजों में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 जुलाई तक वक्त और 17 जुलाई को जारी होगी मेरिट सूची

बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक…

1 day ago

CSPGCL: ₹ 8000-9000 प्रतिमाह में सिविल-मैकेनिकल समेत अन्य इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 प्रशिक्षुओं के अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन जारी

कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…

3 days ago