Home छत्तीसगढ़ ABEO को भारी पड़ी युक्तियुक्तकरण में मनमानी, शिक्षक साझा मंच की मांग...

ABEO को भारी पड़ी युक्तियुक्तकरण में मनमानी, शिक्षक साझा मंच की मांग पर कार्यवाही, कटघोरा से बम्हनीडीह तबादला

76
0

कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी विपिन यादव के नेतृत्व में इन अनियमितताओं से अवगत करते हुए जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई थी। शासन प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कटघोरा ABEO का तबादला आदेश जारी किया गया है। युक्तियुक्तकरण में की गई लापरवाही पर शिक्षक संगठनों ने शासन प्रशासन की छवि धूमिल करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग रखी थी, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें कटघोरा से जिला जांजगीर-चांपा के बम्हनीडीह भेज दिया गया।


कोरबा। कोरबा जिले में ABEO से प्रभारी BEO बने अभिमन्यु टेकाम युक्तियुक्तकरण में जमकर मनमानी चलाते हुए नजराना पेश करने वाले शिक्षकों को छोड़ वरिष्ठ शिक्षकों को अतिशेष सूची में शामिल कर जमकर बवाल काटा था। अनियमितता को लेकर शिक्षक संगठनों ने कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। शिक्षक संगठनों की मांग पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए बतौर सजा उनका तबादला कटघोरा से बम्हनीडीह कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here