Home छत्तीसगढ़ एक्शन मोड पर महापौर, चंद घंटों में डॉ RP नगर के स्ट्रीट...

एक्शन मोड पर महापौर, चंद घंटों में डॉ RP नगर के स्ट्रीट लाइट्स जगमगाए, अप्पूघर की जलघर सुविधा भी बहाल

70
0

नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की समस्याओं को व्यवस्थित किया जा रहा है। मीडिया के माध्यम से सामने आए मामलों को संज्ञान में लेते हुए श्रीमती राजपूत ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और चंद घंटों में डॉ RP नगर के स्ट्रीट लाइट्स फिर से जगमग हुए। पिछले कुछ दिनों से खराब होने के कारण कॉलोनी के लोगों को असुविधा हो रही थी। इसी तरह अप्पू गार्डन के जलघर की सुविधा भी बहाल कर ली गई है।


कोरबा। उल्लेखनीय होगा कि डॉ राजेंद्र नगर फेज 2 में स्ट्रीट लाइट एक हफ्ते से बंद होने तथा अप्पू गार्डन स्थित जलघर में पानी नहीं मिलने की खबर शुक्रवार को प्रकाशित हुई थी। इन खबरों पर गंभीरता दिखाते हुए महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने तत्काल निगम आयुक्त से संपर्क किया और समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। महापौर के आदेश पर निगम का अमला हरकत में आया और सूरज ढलने से पहले ही दोनों समस्याओं का समाधान कर लिया गया। राजेंद्र नगर फेज 2 की स्ट्रीट लाइट अब जगमगा रही है, तो अप्पू गार्डन स्थित जल घर में पेय जल की सुविधा शुरू हो गई है। नगर निगम कोरबा के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पांडेय के कुशल नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी तत्काल हरकत में आए और सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया गया।


मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो सदैव पक्ष विपक्ष से परे होकर जन समस्याओं को सामने लाता है: महापौर

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो सदैव पक्ष विपक्ष से परे होते हुए आम नागरिकों से जुड़ी समस्याएं या प्रभावितों की समस्याओं को प्रकाशित करती है। इस पर हमारा भी यह कर्तव्य होना चाहिए कि उन समस्याओं को जो मीडिया के माध्यमों से या अन्य माध्यम से प्राप्त होते हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करें। ताकि आम लोगों में शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश में हैं तो यहां संपर्क करें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here