Home छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इस पद...

जांजगीर-चांपा में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इस पद पर वैकेंसी, वेतन 25780 रुपए प्रतिमाह

134
0

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) की ओर से मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन) के संचालन के लिए संविदा पद में नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है। 25780 रुपए के निर्धारित एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन पर इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। अभ्यर्थी की आयु 01.01.2025 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।


अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…

https://cdn.s3waas.gov.in/s335f4a8d465e6e1edc05f3d8ab658c551/uploads/2025/07/17521327531499.pdf


आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 8 वीं, 10 वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के आवेदन करने पर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, इस हेतु मेरिट निर्धारण में अंकीय प्रणाली में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को, इस पद हेतु 02 पद बोनस अंक दिया जाएगा।

अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किए जाएंगे।

कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो. नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा/होगी। चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रू. 50/- के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा/होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है। अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here