सुदूर, दुर्गम व पहुंचविहीन क्षेत्रों में 481 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए korba जिले में पहली बार DMF से 52 करोड़ से अधिक की मंजूरी

Share Now

संवरेगा शैशव : छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप बाल शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में ठोस सुधार लाने की दिशा में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की बड़ी पहल…,


News – theValleygraph.com


कोरबा। बाल शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में ठोस सुधार लाने की दिशा में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) की बड़ी पहल सामने आई है। Korba जिले में पहली बार DMF से 52 करोड़ से अधिक राशि से 481 नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से जिले के सुदूर और पहुँचविहीन क्षेत्रों में अब शिशु शिक्षा को नया आयाम मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप जिले में बाल शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में ठोस सुधार लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास मद (DMF) का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा बड़ी पहल करते हुए कोरबा जिले के सुदूर और दुर्गम, पहुँचविहीन क्षेत्रों में 481 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए 52 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह पहल जिला प्रशासन की दूरदर्शिता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


जिले में पहली बार डीएमएफ से 52 करोड़ 68 लाख 65 हजार की लागत से सभी विकासखंडों में कुल 481 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की मंजूरी दी गई है, इससे जिले में शिशु शिक्षा, पोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को निश्चित ही नया आयाम मिलेगा।


इस स्वीकृति के तहत कोरबा विकासखंड में 6 करोड़ 39 लाख 88 हजार की लागत से 56 नए आंगनबाड़ी भवन निर्मित किए जाएंगे। इसी प्रकार करतला विकासखंड में 8 करोड़ 63 लाख 85 हजार की लागत से 78 आंगनबाड़ी भवन, कटघोरा में 7 करोड़ 56 लाख 16 हजार की लागत से 65 आंगनबाड़ी भवन, विकासखंड पाली में 10 करोड़ 17 लाख 6 हजार की लागत से 93 आंगनबाड़ी भवन एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 19 करोड़ 91 लाख 70 हजार की लागत से 189 आंगनबाड़ी भवन निर्माण किए जाएंगे ।

इन भवनों का निर्माण कार्य मे आवश्यक सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा जाएगा जहाँ बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा, पोषण आहार और स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे सुलभ होंगी। इससे स्थानीय ग्रामीण और आदिवासी समुदायों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन भवनों के निर्माण से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में बाल शिक्षा एवं पोषण सेवाओं को मजबूती मिलेगी साथ ही माताओं और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण भी सुनिश्चित होगा।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी शिशु शिक्षा को संबल प्रदान करने हेतु जिला खनिज न्यास निधि से जिले के नगरीय क्षेत्र के विभिन्न जोन के अनेक वार्डो में कुल 96 नवीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु 12 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिसमें नगर पालिका निगम कोरबा के विभिन्न जोन अंतर्गत 88 नए आंगनबाड़ी भवन एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के विभिन्न वार्डो में 08 नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य शामिल है।

कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा आज जिले के दूरस्थ क्षेत्रो, वनांचलों में बाल शिक्षा को मजबूती प्रदान करते हुए 52 करोड़ से अधिक राशि से 481 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति दी है।

आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण से प्रारंभिक बाल विकास, पोषण सुधार और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नया बल मिलेगा। डीएमएफ राशि का यह सुनियोजित उपयोग जिले में शिशु शिक्षा और पोषण व्यवस्था को एक नई दिशा देगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 NTPC में स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिए गए प्रतिदिन योग-व्यायाम और पौष्टिक भोजन करने के टिप्स

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने शिविर…

5 hours ago

walk in interview से कोरबा जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, देखिए मापदंड

कोरबा जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर वर्ष 2025-26 हेतु अस्थाई अतिथि…

7 hours ago

जांजगीर-चांपा में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इस पद पर वैकेंसी, वेतन 25780 रुपए प्रतिमाह

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) की ओर से मिशन शक्ति अंतर्गत…

7 hours ago

द्वादश पार्थिव शिव पूजन श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी में 20 जुलाई को होगा आयोजित

श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी पश्चिम में 20 जुलाई को द्वादश पार्थिव शिव पूजन…

1 day ago

एक्शन मोड पर महापौर, चंद घंटों में डॉ RP नगर के स्ट्रीट लाइट्स जगमगाए, अप्पूघर की जलघर सुविधा भी बहाल

नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की…

3 days ago