इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों की टीम का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित के लिए उन्हें सेवा देते रहने के लिए आग्रह किया।
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में बच्चों की सेहत संवारने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का प्रथम चरण पूर्ण हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग, व्यायाम करने, पोषक आहार लेने जैसे अनेक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक टिप्स भी दिए गए।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक. 2 एनटीपीसी कोरबा में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का प्रथम चरण सम्पन हुआ। जिसमे डा. हेमंत पटेल (मेडिकल ऑफिसर आयुष), डा. प्राची उपाध्याय (मेडिकल ऑफिसर आयुष) व ज्योति जाल (ANM) चिरायु फाउंडेशन कटघोरा ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया। छात्रों के दांत, आंख, पेट, आदि की जांच की गई। उन्होंने पौष्टिक भोजन खाने के लिए बच्चों को जागरूक किया। उन्हें अपने शरीर को नियमित रूप से साफ-सुथरा रखने की आदतों को अपनाने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अनेक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक टिप्स भी जरूरत अनुसार दिए गए। बच्चों को प्रतिदिन योग और व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू ने विद्यालय में आए चिकित्सकों की टीम का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित के लिए उन्हें सेवा देते रहने के लिए आग्रह किया। स्टाफ नर्स रूबीना खातून ने इस आयोजन की व्यवस्था को वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे, मनीष तिवारी व मेरी पी मिंज की देख रेख में सुचारू रूप से पूरी की। तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंत में टीम को धन्यवाद दिया गया।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले (IAS) ने प्रदेशभर के जिला…
देखिए Video: अपने अमूल्य अनुभवों के बूते विगत 33 वर्षों से अंचल में उत्कृष्ट चिकित्सा…
संवरेगा शैशव : छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप बाल शिक्षा और…
कोरबा जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर वर्ष 2025-26 हेतु अस्थाई अतिथि…
कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) की ओर से मिशन शक्ति अंतर्गत…
श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी पश्चिम में 20 जुलाई को द्वादश पार्थिव शिव पूजन…