Home छत्तीसगढ़ Korba कलेक्टर अजीत वसंत की पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लिखित चेतावनी,...

Korba कलेक्टर अजीत वसंत की पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लिखित चेतावनी, नोटिस देकर FB पोस्ट हटाने कहा

76
0

“इस पोस्ट मेंं पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने लिखा था कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है।”

कलेक्टर अजीत वसंत का आरोप है कि जयसिंह अग्रवाल ने जान बूझकर तस्वीर को गलत तरीके से पेश किया। कलेक्टर ने कहा कि इस पोस्ट से सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैल सकता है और शासन व प्रशासन की छवि धूमिल हो सकती है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जयसिंह अग्रवाल को लिखित चेतावनी जारी की है। कलेक्टर ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर पोस्ट की गई एक पोस्ट को हटाने निर्देशित किया है।


कलेक्टर अजीत वसंत ने जयसिंह को पत्र भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि…,

“आपके द्वारा दिनांक 14.07.2025 को आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक छवि पोस्ट की गई है। उक्त पोस्ट के संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि, उक्त कक्ष में श्री ननकी राम कंवर, पूर्व मंत्री छ.ग. शासन के बैठक हेतु पूर्व निर्धारित व्यवस्था थी। श्री ननकी राम कंवर जी के कक्ष में प्रवेश करते ही मेरे द्वारा उनका अभिवादन किया गया, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। उसके पश्चात् वे अपने हेतु निर्धारित स्थान पर बैठे। उक्त तस्वीर तब की ली गई है, जब वे ज्ञापन देने हेतु कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।

यह स्पष्ट है कि, आपके द्वारा उक्त तस्वीर को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया गया है। आपका यह कृत्य सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है, साथ ही शासन तथा प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त पोस्ट को तत्काल डिलीट करें। ऐसा न करने की दशा में आम नागरिकों के मन में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जो कि भारतीय न्याय संहिता के अतर्गत एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।”


यहां यह बताना जरूरी होगा कि 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका का कोरबा प्रवास हुआ था। इस दौरान एनटीपीसी स्थिम कावेरी भवन में कई लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौंपन के दौरान वे खड़े और सामने सोफे राज्यपाल एवं कलेक्टर बैठे हुए थे।

यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी और कुछेक समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई थी। उक्त तस्वीर वाली कतरन को पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था।

पोस्ट मेंं श्री अग्रवाल ने लिखा था कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री श्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत वंसत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here