भारतीय रेलवे ने कुल 6238 Posts के लिए बंपर वैकेंसी जारी की है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी रिक्तियों में तकनीशियन ग्रेड-I सिग्नल के 183 पद और तकनीशियन ग्रेड III के 6055 पद शामिल किए गए हैं। तकनीशियन ग्रेड-I सिग्नल के लिए प्रतिमाह 29,200 रुपए और तकनीशियन ग्रेड III में प्रतिमाह 19900 रुपए वेतन निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन मोड में आवेदन भरने के लिए 28 जुलाई तक का समय दिया गया है। तकनीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के लिए आयुसीमा 18 से 33 वर्ष और तकनीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए http://rrbapply.gov.in पर लॉगिन किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने तकनीशियन ग्रेड- I सिग्नल और तकनीशियन ग्रेड- III भर्ती, 2025 की विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए http://rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 6238 रिक्तियां भरी जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई है. आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 1 अगस्त को खुलेगी और 10 अगस्त को बंद होगी।
अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…







