विज्ञान के विद्यार्थियों को विज्ञान की गति और प्रगति से निरंतर जुड़े रहकर अपडेट रहना चाहिए : डॉ प्रशांत


कमला नेहरू महाविद्यालय में भ्रूण विज्ञान पर व्याख्यान आयोजित, एम्स भुवनेश्वर की नर्सिंग ऑफिसर व नियोनेटल आईसीयू की विशेषज्ञ रुक्सार खातून ने दिया मार्गदर्शन


विज्ञान के विद्यार्थियों को विज्ञान की गति और प्रगति से निरंतर अपडेट रहना चाहिए। तभी वे अपने अध्ययन को आधुनिक ज्ञान की उपलब्धियों के अनुरूप गति प्रदान कर सकते हैं। यही उद्देश्य लेकर यह व्याख्यान आयोजित किया गया।

कोरबा। यह बातें कमला नेहरू महाविद्यालय के विज्ञान विभाग में भ्रूण विज्ञान पर आयोजित व्याख्यान में प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं। इस व्याख्यान में एम्स भुवनेश्वर की नर्सिंग ऑफिसर और नियोनेटल आईसीयू की विशेषज्ञ रुक्सार खातून ने छात्रों को भ्रूण विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रुक्सार खातून ने अपने व्याख्यान में भ्रूण के सम्पूर्ण विकास की प्रक्रिया और तंत्रिका तंत्र के विकसित होने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को भ्रूण विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी और उनके सवालों का जवाब दिया। प्राचार्य प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल राठौर, सहायक प्राध्यापक डॉ सुनीरा वर्मा, वेद व्रत उपाध्याय, निधि सिंह और लैब अटेंडेंट दिनेश उपस्थित रहे। छात्रों ने व्याख्यान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान को बढ़ाया। व्याख्यान मे एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने सेहभागिता की। यह व्याख्यान छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ। उन्हें भ्रूण विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी मिली और उनके सवालों का जवाब मिला। इस व्याख्यान से छात्रों को अपने ज्ञान को बढ़ाने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *