Home छत्तीसगढ़ CATC कैंप में हिस्सा लेने लखोली पहुंचे नवोदय विद्यालय के 25 NCC...

CATC कैंप में हिस्सा लेने लखोली पहुंचे नवोदय विद्यालय के 25 NCC कैडेट्स, अनुशासन, ड्रिल, हथियार, फील्ड एवं बैटल क्राफ्ट जैसी सैन्य गतिविधियों से होंगे रूबरू

73
0

PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के NCC कैडेट्स अपनी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम वर्क के साथ सैन्य गतिविधियों से रूबरू होकर अपने कौशल निखारने संयुक्त प्रशिक्षण शिविर (CATC) में भाग लेने पहुंच गए हैं। विद्यालय स्व13 बालक और 12 बालिका समेत एनसीसी द्वितीय वर्ष के 25 कैडेट्स अपने एनसीसी अधिकारी रीतेश भोंसले के साथ मंगलवार को एनसीसी प्रशिक्षण स्थल लखोली पहुंचे। यहां वे 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिनों के 141- संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।


कोरबा। पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के एनसीसी द्वितीय वर्ष के 25 कैडेट्स (13 बालक और 12 बालिका) विद्यालय के एनसीसी अधिकारी रीतेश भोंसले के साथ , 1 छ. ग. बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 141- संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के किए एनसीसी प्रशिक्षण स्थल लखोली पहुंचे हैं। यह शिविर 22 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगी। जिसमें कैडेट्स अनुशासन, ड्रिल, हथियार, फील्ड एवं बैटल क्राफ्ट इत्यादि सैन्य विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। साथ ही कैंप में आयोजित होने वाले विभिन्न खेल कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संकरी पीआर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here