Home छत्तीसगढ़ चुने गए स्टूडेंट लीडर्स विद्यालय के लिए मिसाल बनें, अनुशासन का पालन...

चुने गए स्टूडेंट लीडर्स विद्यालय के लिए मिसाल बनें, अनुशासन का पालन करें और सूझबूझ से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें: प्राचार्य बीएस अहीरे

60
0

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 4 गोपालपुर में छात्र संघ का गठन किया गया। चुने गए स्टूडेंट लीडर्स को नेम प्लेट लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बीएस अहीरे ने उन्हें शपथ दिलाई और कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारीगण अनुशासन में रहकर विद्यालय के सुचारू संचालन में सहयोग करें। साथ ही साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन सूझबूझ के साथ करें।


कोरबा। मंगलवार 22 जुलाई को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में छात्र संघ का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बीएस अहीरे के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य श्री अहीरे एवं विद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को नेम प्लेट लगाकर उन्हें सम्मानित किया। प्राथमिक, माध्यमिक विभाग के सदन अध्यक्ष एवं सह सदन अध्यक्ष शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अपने सदन के छात्र प्रतिनिधियों को नेम प्लेट लगाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। कक्षा नायक और नायिकाओं को उनके कक्षा शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेम प्लेट लगाए। इसके बाद संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं, निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य बीएस अहीरे ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारीगण अनुशासन में रहकर विद्यालय के सुचारू संचालन में सहयोग करें। साथ ही साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन सूझबूझ के साथ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एस्थर कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीआर जांगड़े, विनोद कुमार वर्मा, एसके विश्वकर्मा, रेणु यादव , रोशन लकरा, संजय कुमार राजपूत समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here