अनुशासन व कठिन कायदों के बीच आपके भीतर एक मजबूत व्यक्तित्व विकसित होगा, जिसकी देश को सबसे अधिक जरुरत है : रोली खन्ना

Share Now

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -2 एनटीपीसी कोरबा में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय गाइड शिविर का उद्घाटन, मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती रोली खन्ना रहीं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रुप में केवीएस रायपुर क्षेत्र के सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार रहे मौजूद, शबाना शाहीन खान शिविर में लीडर ऑफ द कैंप की भूमिका निभा रहीं हैं।


“मुझे यहां इस उदघाटन समारोह में आकर महसूस हो रहा है कि अगर मैं नहीं आ पाती तो निश्चित तौर पर एक अच्छा अवसर खो देती। यह शिविर मुख्यतः आपको देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए है। स्काउट-गाइड्स में भागीदार बन रहीं आप सभी प्यारी बेटियां नारी सशक्तिकरण का बड़ा प्रतीक हैं। यहां आपको नेतृत्व क्षमता, मुश्किलों के बीच निराकरण ढूंढने की कुशलता समेत कई अहम सीख मिलेगी। यह कार्यक्रम आपके आने वाले सुनहरे जीवन के लिए नींव की ईंट का काम करेगा। इस कैंप की कठिन दिनचर्या और अनुशासन के बीच आपके भीतर एक मजबूत व्यक्तित्व विकसित होगा, जिसकी हमारे देश को आज सबसे अधिक जरुरत है।”


News – theValleygraph.com


कोरबा। यह बातें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं एनटीपीसी कोरबा की प्रथम महिला एवं मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रोली खन्ना ने कहीं। केंद्रीय विद्यालय संगठन छत्तीसगढ़ राज्य में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर संभाग अंतर्गत गाइड्स के लिए यह 5 दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर क्षेत्र के सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में गुरुवार को इस पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य एसके साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका एवं पीजीटी भौतिक श्रीमती अर्चना खरे ने किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले 5 दिन काफी कठिन होंगे, पर यह भी निश्चित है कि ये पांच दिन आपके भविष्य के लिए बड़े बदलाव का भी कारण बनेंगे। यहां सेवा और योगदान दे रहे सभी को आभार व्यक्त करती हूं। उद्घाटन समारोह में मंच संचालन संस्कृत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व चंदा कुमारी ने किया। संगीत शिक्षक अशोक देवांगन के सुमधुर संगीत में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए व छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य से सभी का मन मोह लिया।


स्काउट्स एंड गाइड्स में सहभागिता से स्व अनुशासन, मानव मूल्यों और राष्ट्रीय एकता की सीख : एसके साहू

स्वागत उद्बोधन देते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स गतिविधियों में सहभागिता विद्यार्थियों के हृदय में सेवा और समाजिक दायित्व का बोध तो भरता है ही, उनमें स्व अनुशासन, मानव मूल्यों और राष्ट्रीय एकता की सीख जागृत कर कल के भारत के लिए जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण का पथ प्रशस्त भी करता है। इस शिविर का भी यही उद्देश्य है कि यहां भाग ले रही प्रत्येक स्टूडेंट हमारे समाज के लिए दीये की तरह जगमगाएं और रोशनी प्रदान करने के काबिल बने।


5 दिन आप अनेक कौशल सीखेंगे, नए दोस्त बनाएंगे, अनुशासन का सबक भी सीखेंगे : AC रविन्द्र कुमार

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर क्षेत्र के सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार ने कहा कि 5 दिन आप अनेक तरह के कौशल सीखेंगे, नए दोस्त बनाएंगे और अनुशासन का महत्वपूर्ण सबक भी सीखेंगे। इन बच्चों की प्रतिभा में निखार लाकर उन्हें देश के लिए कल के जिम्मेदार नागरिक के रूप में गढ़ने शिविर में सहयोग प्रदान कर रहे सभी को धन्यवाद देता हूं।


आपको पता ही नहीं चलेगा कि घड़ी की सुई कैसे भाग रही है, धैर्यपूर्वक शिविर पूर्ण करें : LOC शबाना शाहीन खान

शिविर में लीडर ऑफ द कैंप की भूमिका निभा रहीं शबाना शाहीन खान (एलओसी जबलपुर रीजन) ने गाइड्स को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि आपके दिन की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे से होगी और आपको पता ही नहीं चलेगा कि घड़ी की सुई कैसे भाग रही है और शाम हो गई। आप अपने मोबाइल या चिप्स के पैकेज भूल जाएंगे, पर घबराएं नहीं। बस अनुशासन और धीरज के साथ यह शिविर पूर्ण करें। शिविर में मुख्य परीक्षक वैशाली महाराणा (भोपाल रीजन), परीक्षक के रूप में श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती प्रतिमा सिंह, सुश्री ममता गुप्ता, श्रीमती दीपा शराफ, श्रीमती रीना साहू सहयोग प्रदान कर रहीं हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Korba: तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो युवकों को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सेमीपाली के पास आज रात्रि करीब 8 बजे…

2 hours ago

लीलागर नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बह रही धार, मार्ग पर आवागमन ठप, राहगीरों को घूमकर जा रहे, बंद करना पड़ा स्कूल

कोरबा जिले में गुरुवार की शाम से लेकर पिछली पूरी रात लगातार बरसात का असर…

14 hours ago

BSF: इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर व टेलर समेत 3588 पदों पर भर्ती, महिलाओं के लिए 182 पद, वेतन ₹ 21700 से 69100, आज से आवेदन

इलेक्ट्रिशियन, कुक, प्लंबर, कारपेंटर व टेलर समेत विभिन्न ट्रेड्स में BSF ने 3588 पदों पर…

15 hours ago

न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी ने Korba SP को लिखा पत्र, कहा- इस मामले की जांच कर अविलंब रिपोर्ट भिजवाने का कष्ट करें

कोरबा। न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी जिला कोरबा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा…

2 days ago