कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सेमीपाली के पास आज रात्रि करीब 8 बजे जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक ग्राम बरीडीह के निवासी थे। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, और आए दिन होने वाले सड़क हादसों और मौतों को लेकर नाराजगी जाहिर की। देखते ही देखते सड़क पर लोगों के एकत्र होने से चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई। हादसा और चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने इस मार्ग पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने और फोर लेन सड़क से उन्हें आवागमन करने के मांग की। पुलिस द्वारा समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। मृतक पुरुषोत्तम पटेल और अयोध्या पटेल है जिनकी उम्र करीब 34 वर्ष बताई जा रही है।