कोरबा। काॅलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि पुनः बढ़ा दी गई है। इस संबंध में अधिकृत निर्देश जारी करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा प्रवेश पंजीयन हेतु पोर्टल भी ओपन कर दिया गया है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार अब तक प्रवेश पंजीयन से अछूते विद्यार्थियों को मंगलवार 29 जुलाई से अगले माह 14 अगस्त तक का समय दिया गया है।
कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पोर्टल पुनः ओपन किए जाने पर कुलपति का आभार जताया है। उन्होंने अब तक प्रवेश नहीं ले पाने वाले छात्र-छात्राओं से कहा है कि दिए गए अतिरिक्त समय का लाभ उठाएं। अविलंब पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें और एडमिशन प्राप्त करें।
B.Lib & इसक, बीएड एवं MSW समेत इन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में उज्ज्वल भविष्य की राह, शीघ्र करें…सीटें सीमित
कोरबा जिले की प्रथम उच्च शिक्षा संस्थान होने का गौरव प्राप्त कमला नेहरु महाविद्यालय में आज की मांग एवं आवश्यकता के अनुरुप कॅरियरमूलक अनेक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिनके बूते बड़ी संख्या में जिले के युवा सुनहरे कॅरियर की राह तयकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। विशेषकर इन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में बी.लिब एंड आईएससी (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान), समाज कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि (एमएसडब्ल्यू), एमएससी प्राणीशास्त्र, एमएससी रसायनशास्त्र, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (एमएससी आईटी एवं एमएससी कंप्यूटर साइंस), एमएससी गणित, पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम जैसे विषय शामिल हैं। इसके अलावा बीए-बीकाॅम, बीएससी जीवविज्ञान, बीएससी गणित, बीएससी कंप्यूटर साइंस के साथ सीमित सीटों पर बीसीए, बीबीए जैसे स्नातक के महत्वपूर्ण विषयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
स्टूडेंट्स की मदद के लिए हेल्पडेस्क, आगंतुक कक्ष एवं निःशुल्क पंजीयन काउंटर की भी सुविधा
कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में प्रवेश के लिए आने वाले स्टूडेंट्स के लिए विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के बैठने के लिए आगंतुक कक्ष, शुद्ध पेयजल समेत अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। नवीन विद्यार्थियों के लिए हेल्पडेस्क की सुविधा है, जहां महाविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापकों की टीम कार्यालयीन समय में पूरे समय सेवा प्रदान कर रहे हैं। वे विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने में सहायता प्रदान कर रहे हैं। खास बात यह कि प्रवेश पंजीयन के लिए भी निःशुल्क काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं।
सर्वसुविधायुक्त ग्रंथालय, बैडमिंटन कोर्ट एवं सबसे बड़ी कंप्यूटर लैब, पीएचडी शोध केंद्र
महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त एवं उत्तम वातावरण से सुसज्जित पुस्तकालय सह वाचनालय भवन की सुविधा है, जहां अपने विषय-सिलेबस के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं, सम-सामयिक विषयों और समाचार पत्रिकाओं के पठन-पाठन की अनुकूल व्यवस्था उपलब्ध है। महाविद्यालय में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में भी उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए भव्य बैडमिंटन कोर्ट, जिम एवं अन्य खेलों के उपकरण उपलब्ध हैं। कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए जिले का सबसे बड़ा और 100 कंप्यूटर सिस्टम से लैस भव्य कंप्यूटर लैब की सुविधा भी उपलब्ध है, जो कोरबा में आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के साथ हिंदी में पीएचडी शोध केंद्र भी संचालित है।
हर साल प्राविण्य सूची में विद्यार्थियों ने बनाई जगह, NCC-NSS गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली व खेलों में भी बढ़ाया मान
कमला नेहरु महाविद्यालय के उत्तम शैक्षणिक वातावरण में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय की प्राविण्य सूची में नाम दर्ज करा रहे हैं। प्रतिवर्ष महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की टाॅप -10 सूची में शामिल होकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ खेलों, एनसीसी व एनएसएस में भी कमला नेहरु महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने अपनी दखल दर्ज कराई है। एनसीसी-एनएसएस गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली (आरडीसी), अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं से लेकर विश्वविद्यालय, राज्य में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में मेडल जीतकर भी संस्था को गौरवान्वित होने का अवसर मिलता रहा है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने सत्र वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न आयु वर्गों के…
जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन बुधवार 30 जुलाई को दोपहर…
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा, अटल…
कोरबा। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने युक्तियुक्तकरण जिला समिति के अध्यक्ष…
सीआईआई द्वारा आयोजित ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट में देशभर से आए उद्योगपतियों से संवाद…
खुफिया ब्यूरो (गृह मंत्रालय) भारत सरकार की ओर से सामान्य केंद्रीय सेवा, (समूह 'सी') अराजपत्रित,…