कलेक्टर अजीत वसंत ने दिए निर्देश, डोर टू डोर अपडेट करें आधार, ट्रांसफर के बाद भी जॉइनिंग नहीं देने वाले कर्मियों को नोटिस और फर्जी पट्टा की शिकायत पर तत्काल करें कार्यवाही

Share Now

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा, अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड अंतर्गत केपीआई में सभी विभागों को प्रगति लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से फ़ाइल आगे बढ़ाने के निर्देश, शासकीय भूमि में गड़बड़ी की शिकायत वाले प्रकरणों में जाँच कर जल्दी कार्यवाही के दिए निर्देश…,


कोरबा। कलेक्टर अजीत वंसत (IAS) ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना अंतर्गत अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड में शामिल सभी विभागों के योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने कम रैंकिंग वाले विभाग राजस्व, उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य, जिला पंचायत, श्रम और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कर प्रगति लाएं।

बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड अंतर्गत समीक्षा करते हुए केपीआई में सुधार के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन को अनावश्यक निरस्त व वापसी नहीं करने, समय सीमा के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने व्यवन्दन कार्ड के लिए छुटे हुए लोगो का आधार कार्ड बनाने और स्थान चिन्हित कर शिविर लगाने और डोर टू डोर संपर्क कर आधार अपडेशन के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी का आधार सीडिंग और डीबीटी के माध्यम से भुगतान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि वे विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ श्रमिकों और उनसे जुड़े परिवार के सदस्यों तक पहुचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने शिविर लगाकर श्रमिको के पंजीयन के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स में प्रगति लाने, जिला पंचायत को स्वच्छता सहित अन्य इंडिकेटर्स में उपलब्धि लाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम और ओआइसी को भी समीक्षा के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम करमन्दी में वन अधिकार पट्टा वितरण की आई शिकायत के बाद हुई जाँच के आधार पर फर्जी पट्टा पर कार्यवाही के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि शासकीय जमीन की अफरातफरी संबंधित शिकायत वाले प्रकरणों में जाँच की कार्यवाही जल्दी की जानी चाहिए ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही हो सके। उन्होंने विभिन्न शासकीय भवनों के निर्माण में स्थल विवाद की समस्या को संबंधित एसडीएम और तहसीलदार से समन्वय बनाकर समय पर निराकरण कर भवन निर्माण के निर्देश विभागों को दिए। कलेक्टर ने स्कूल,आंगनबाड़ी, छात्रावास में गैस सिलेंडरों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए गैस से ही भोजन पकाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप सभी विभाग ई-ऑफिस में कार्य करते हुए फाइलों को आगे बढ़ाए। कलेक्टर श्री वसंत ने जिला स्तरीय स्थानान्तरण आदेश के पश्चात निर्धारित स्थान पर जॉइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग,अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मनोज कुमार बंजारे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


बारिश में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और मार्गों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश

कलेक्टर श्री वसंत ने विगत कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों और सड़क के कटाव का आंकलन कर सभी की सूची बनाने और प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश PMGSY के ईई को दिए हैं। उन्होंने जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन व धार्मिक आस्था वाले स्थलों के विकास हेतु चिन्हित कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम को दिए।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी CM विष्णुदेव की कैबिनेट बैठक, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार 30 जुलाई…

7 hours ago

4 अगस्त को SECL सेंट्रल वर्कशॉप स्टेडियम में होंगे जिला क्रिकेट संघ के अंडर 14 & अंडर 16 के सिलेक्शन ट्रायल

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने सत्र वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न आयु वर्गों के…

19 hours ago

इस बुधवार जिपं की सामान्य सभा में पेश होगा समाज कल्याण विभाग के 3 वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा

जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन बुधवार 30 जुलाई को दोपहर…

19 hours ago

युक्तियुक्तकरण पर संभाग स्तरीय सुनवाई में लग रहा वक्त, प्रभावित शिक्षकों को मिले मूल संस्था में कार्य करने की अनुमति : विपिन यादव

कोरबा। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने युक्तियुक्तकरण जिला समिति के अध्यक्ष…

20 hours ago

ग्रीन उद्यम की परिकल्पना को साकार करने साय सरकार दे रही विशेष पैकेज: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

सीआईआई द्वारा आयोजित ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट में देशभर से आए उद्योगपतियों से संवाद…

2 days ago