कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने सत्र वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न आयु वर्गों के जिला क्रिकेट टीम चयन की तिथि घोषित की है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बी.बी साहू ने बताया कोरबा डिस्ट्रिक्ट जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने चयन प्रक्रिया कोरबा स्थित एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप क्रिकेट स्टेडियम में कराने की तिथियों का निर्धारण किया है।
इसके तहत अंडर-14 वर्ग व अंडर –16 के खिलाड़ियों का ट्रायल 04 अगस्त को होगा। अंडर 14 के खिलाड़ियों का कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के मध्य व अंडर 16 के खिलाड़ियों का 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2012 होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया में बतौर चयनकर्ता अनिल प्रजापति, अजय राय, विशाल दुबे उपस्थित रहेंगे ।चयन प्रक्रिया के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव अखिलेश मणि तिवारी, सह सचिव जीत सिंह ,कोषाध्यक्ष छतलाल यादाव ,सदस्य उमंग सोनी उपस्थित रहेंगे।
चयन प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से आरम्भ होगी। वही पंजीयन के लिए आवश्यक कलर फोटो 2 नग,अंतिम 6 वर्षों की अंकसूची,डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज कलर फोटोकॉपी में व पंजीयन शुल्क अनिवार्य है ।