नया कीर्तिमान: भारत सरकार सहकारिता विभाग की डिजिटल कंप्यूटराइजेशन योजना में कोरबा जिला अव्वल, बढ़ाया छग का मान

Share Now

गुरुवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (डीसीसीबी) बिलासपुर अंतर्गत कोरबा जिले ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। गुरुवार को अपना लक्ष्य हासिल कर भारत सरकार सहकारिता विभाग की डिजिटल कंप्यूटराइजेशन योजना में कोरबा जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदेश के 33 जिलों में कोरबा ने शत प्रतिशत इयर एंड ऑडिट कार्य पूर्ण कराते हुए सहकारी समितियों को रियल टाइम गोलाइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरबा एवं छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है।


कोरबा। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डीसीसीबी बिलासपुर में कोरबा सर्वप्रथम शत-प्रतिशत ऑडिट सफलतापूर्वक और सबसे पहले पूर्ण करने वाला पहला जिला बन गया है। कोरबा जिले के नोडल अधिकारी सुशील जोशी के नेतृत्व में यह सफलता हासिल कर कोरबा के अव्वल आने पर सहकारी बैंक की पूरी टीम में हर्ष की लहर है।

इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोरबा के जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि आज, यानि 31 जुलाई 2025 को समिति कंप्यूटराइजेशन अंतर्गत जिले की 41 की 41 समितियों का आडिट-ईयर एंड शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। भारत सरकार सहकारिता विभाग के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के प्रथम चरण पूर्ण करने में समितियों के आपरेटर्स, समिति प्रबंधक, पर्यवेक्षक, शाखा प्रबंधक के साथ विभाग के आडिटर्स, जेआरसीएस, डीआरसीएस का मार्गदर्शन अहम है। श्री जोशी ने यह भी कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सुनील सोढ़ी ने उन्हें सदैव प्रोत्साति किया, जिनकी प्रेरणा से यह सफलता कोरबा टीम ने अर्जित की है। इसके साथ ही आशीष, पवन, नेक्टर टीम ( श्री बक्शी, धनेन्द्र, नील, वैष्णव), जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव तकनीकी सहयोग प्रदान किया है। नाबार्ड के डीडीएम एसके प्रधान, श्री श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रबंध संचालक अपेक्स बैक मुख्यालय रायपुर (मेरी कर्मभूमि के प्रथम गुरुवर) आप सभी के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग से समिति कंप्यूटराइजेशन का प्रथम चरण पूर्ण हुआ। श्री जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।


DCCB बिलासपुर मुख्यालय ने हर्ष व्यक्त कर नोडल अफसर सुशील जोशी के लिए भेजा प्रशस्ति संदेश

इस सफलता पर मुख्यालय के अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरबा जिले के नोडल अधिकारी सुशील जोशी को विशेष रूप से बधाई के हकदार हैं, जिनके सतत सहयोग और मॉनिटरिंग से कोरबा जिला द्वारा बिलासपुर डीसीसीबी में सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2024-25 का शत-प्रतिशत ऑडिट सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सका है। इस उपलब्धि में सक्रिय योगदान देने वाले संभाग के जेआरसीएस, डीआरसीएस, ब्रांच मैनेजर, ऑडिटर, सोसाइटी मैनेजर, ओपरेटर सभी को शुभकामनाएं। आप सभी के समर्पण और सामूहिक प्रयास से ही यह कार्य संभव हो सका है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

स्पर्धा में भाग लेकर बहनों ने स्कूल में ही बनाई राखी, फिर अपनी कक्षा के सहपाठी भाईयों की कलाई पर सजाई

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में में रखी बनाओ…

10 hours ago

बेहतर हुई उभरते भारत की सुरक्षाः 1.62 लाख से बढ़कर अब CISF की संख्या 2.20 लाख, अगले 5 साल में प्रतिवर्ष होगी 14,000 की भर्ती

ओंकारेश्वर। औद्योगिक सुरक्षा को और मज़बूती देने तथा देश के आर्थिक विकास को सुरक्षित आधार…

13 hours ago

BALCO’s Industrial Circularity Initiative Supports the PM Awas Yojana

Balconagar(9th August 2025).Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and part of Vedanta…

21 hours ago

केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने पौधे रोपित कर लिया रक्षा का संकल्प, छात्राओं ने CISF जवानों को बांधी राखी

कोरबा। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने पौधे…

23 hours ago