NKH कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग उपचार का भरोसा, एक दिन में 5 एंजियोप्लास्टी, 40 से अधिक मरीजों ने कराया इलाज


NKH कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग उपचार की सुविधा पर जन मानस का भरोसा प्रगाढ़ हो रहा है। इस भरोसे का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि एक दिन में 5 एंजियोप्लास्टी, 40 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया। इस प्रकार NKH में 120 सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी केस सफलता पूर्वक पूरे कर लिए गए हैं, जो यह साबित करता है कि अब ऊर्जाधानी में भी राजधानी स्तर की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जहां आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों के नियमित विज़िट से मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की जा रही है।


कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल का कार्डियोलॉजी विभाग कोरबा जिले में हृदय रोगियों के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरा है। अस्पताल में अब तक 120 से अधिक सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी की प्रक्रियाएं की जा चुकी हैं। लगभग 1000 से ज्यादा मरीज हृदय रोग से संबंधी जांच भी करा चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में 05 एंजियोप्लास्टी और 40 से अधिक मरीजों ने अपना जांच कराया जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि एनकेएच अब कोरबा का भरोसेमंद हृदय उपचार केंद्र बन गया है।

एनकेएच में स्थापित अत्याधुनिक कैथ लैब और अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित साप्ताहिक विज़िट से मरीजों को समय पर परामर्श और उपचार राहत मिल रही है। अब कोरबा के हृदय रोगियों को इलाज के लिए रायपुर या बिलासपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ती।

कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख विशेषताएं

एनकेएच में स्थापित आधुनिक कैथलैब से जांच और उपचार सुविधाएं, ईसीजी, 2डी -ईको, टीएमटी, होल्टर जैसी सभी आवश्यक जांच एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित उपलब्धता, न्यूनतम चीरा लगाकर की जाने वाली सुरक्षित एंजियोप्लास्टी, 24 घण्टे 7 दिन इमरजेंसी हृदय सेवा की विशेषता उपलब्ध है।

अब ऊर्जाधानी में उपलब्ध हो रही है राजधानी स्तर की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं

एनकेएच प्रबंधन ने बताया कि उनका उद्देश्य राजधानी स्तर की चिकित्सा सेवा को औद्योगिक जिला कोरबा में ही उपलब्ध कराना है। कार्डियोलॉजी विभाग में मिल रही निरंतर सफलता इसका प्रमाण है। अस्पताल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे हृदय रोग संबंधी लक्षणों जैसे कि सीने में दर्द, थकान, साँस फूलना आदि को हल्के में न लें और समय पर विशेषज्ञ से परामर्श लें ताकि वक्त रहते किसी भी तरह की आशंका को क्षीण किया जा सके व समय पर उपचार प्रारम्भ होने से प्राण रक्षा हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *