NKH कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग उपचार का भरोसा, एक दिन में 5 एंजियोप्लास्टी, 40 से अधिक मरीजों ने कराया इलाज

Share Now

NKH कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग उपचार की सुविधा पर जन मानस का भरोसा प्रगाढ़ हो रहा है। इस भरोसे का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि एक दिन में 5 एंजियोप्लास्टी, 40 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया। इस प्रकार NKH में 120 सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी केस सफलता पूर्वक पूरे कर लिए गए हैं, जो यह साबित करता है कि अब ऊर्जाधानी में भी राजधानी स्तर की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जहां आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों के नियमित विज़िट से मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की जा रही है।


कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल का कार्डियोलॉजी विभाग कोरबा जिले में हृदय रोगियों के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरा है। अस्पताल में अब तक 120 से अधिक सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी की प्रक्रियाएं की जा चुकी हैं। लगभग 1000 से ज्यादा मरीज हृदय रोग से संबंधी जांच भी करा चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में 05 एंजियोप्लास्टी और 40 से अधिक मरीजों ने अपना जांच कराया जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि एनकेएच अब कोरबा का भरोसेमंद हृदय उपचार केंद्र बन गया है।

एनकेएच में स्थापित अत्याधुनिक कैथ लैब और अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित साप्ताहिक विज़िट से मरीजों को समय पर परामर्श और उपचार राहत मिल रही है। अब कोरबा के हृदय रोगियों को इलाज के लिए रायपुर या बिलासपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ती।

कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख विशेषताएं

एनकेएच में स्थापित आधुनिक कैथलैब से जांच और उपचार सुविधाएं, ईसीजी, 2डी -ईको, टीएमटी, होल्टर जैसी सभी आवश्यक जांच एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित उपलब्धता, न्यूनतम चीरा लगाकर की जाने वाली सुरक्षित एंजियोप्लास्टी, 24 घण्टे 7 दिन इमरजेंसी हृदय सेवा की विशेषता उपलब्ध है।

अब ऊर्जाधानी में उपलब्ध हो रही है राजधानी स्तर की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं

एनकेएच प्रबंधन ने बताया कि उनका उद्देश्य राजधानी स्तर की चिकित्सा सेवा को औद्योगिक जिला कोरबा में ही उपलब्ध कराना है। कार्डियोलॉजी विभाग में मिल रही निरंतर सफलता इसका प्रमाण है। अस्पताल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे हृदय रोग संबंधी लक्षणों जैसे कि सीने में दर्द, थकान, साँस फूलना आदि को हल्के में न लें और समय पर विशेषज्ञ से परामर्श लें ताकि वक्त रहते किसी भी तरह की आशंका को क्षीण किया जा सके व समय पर उपचार प्रारम्भ होने से प्राण रक्षा हो सके।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

DPS बालको के NCC कैडेट्स ने CATC में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, फायरिंग समेत कई इवेंट में जीते पुरस्कार

कोरबा। डीपीएस बालको की एनसीसी इकाई के 5 विद्यार्थियों (जूनियर डिवीजन से 5) 5 छात्राओं…

12 hours ago

पेड़-पौधे सिर्फ Oxygen नहीं देते, आने वाली पीढ़ियों के लिए जिंदगी की अनुपम विरासत संजोते हैं : GMRF

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल, दावते इस्लामी के अंतर्गत कार्यरत गरीब नवाज़ रिलीफ़…

12 hours ago

IBPS: ग्रेजुएट युवाओं के लिए विभिन्न बैंकों में 10277 पदों पर क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, वेतन 24050-64480, एक से 21 अगस्त तक ऐसे करें आवेदन

सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में ग्राहक सेवा सहयोगी पद (CSA) के लिए कार्मिकों की…

21 hours ago

पाठक का लड्डू, वैभव से बूंदी, मुरली का पेड़ा, रवि डेयरी से कलाकंद समेत 5 जगह से लिए गए सैंपल, जांच के लिए भेजे गए फूड लैब रायपुर

कोरबा। बने खाबो बने रहबो अभियान के तहत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा…

1 day ago

हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह व समर्पण कांग्रेस कमेटी की रीढ़ है, पार्टी को मजबूत करें : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य…

1 day ago