Korba: जिला जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर जघन्य मामलों के चार विचाराधीन कैदी फरार, महकमे में हड़कंप, सरगर्मी से तलाश


25 फीट ऊंची दीवार फांदकर जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। घटना से महकमे में हड़कंप मच गया है और उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। चारों कैदी युवा अवस्था के बताए जा रहे हैं और बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के मामले में इन्हें आरोपी बनाया गया है।

कोरबा। जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार की है, जब चारों आरोपी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर जेल से भाग निकले। कैदी 25 फीट ऊपर से कूदकर भाग निकले। जैसे ही फरारी की सूचना सामने आई, जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा सीएसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और ढाबों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि फरार कैदी गंभीर आपराधिक मामलों में विचाराधीन थे और कुछ समय से जेल में बंद थे। वे जेल के अंदर बीमार मवेशी की देखरेख कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिला जेल में विद्युत व्यवस्था बाधित थी जिसका फायदा उठाकर कैदी दीवाल फांद कर भाग खड़े हुए। दूसरी ओर जिला पुलिस की टीम जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *