मानिकपुर खुली खदान, कोरबा क्षेत्र में ओवरमैन के पद पर कार्यरत सुब्रत कुमार दाश इस वर्ष लगातार दूसरी बार सम्मानित होने जा रहे हैं। उन्हें 6 अगस्त को दिल्ली के शास्त्री भवन में आयोजित टॉप 20 आईगॉट कर्मयोगी कार्यक्रम समारोह में कोयला मंत्री पुरस्कृत करेंगे।
कोरबा। उल्लेखनीय होगा कि बीते वर्ष भी 7 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित चिंतन शिविर में श्री दाश को टॉप 20 में 17 नंबर के स्थान पर इकलौता गैर अधिकारी वर्ग से सम्मानित किया गया था। इसी कड़ी में 6 अगस्त को दिल्ली के शास्त्री भवन में आयोजित टॉप 20 आईगॉट कर्मयोगी कार्यक्रम समारोह में ओवरमैन सुब्रत कुमार दाश इस बार पूरे कोल मिनिस्ट्री, इंक्लूडिंग कोल इंडिया में एक नंबर पर हैं। उन्होंने लगभग 2600 कोर्स किया है, इसीलिए उनको पुनः सम्मानित किया जाएगा।