जिस तरह पूर्व विधायक जयसिंह ने SECL से दिलवाए थे 300 करोड़, उसी तरह BALCO से राशि मंजूर कर हो परसाभाटा तक सड़क का निर्माण, DMF से नहीं : ननकीराम कंवर


पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री व राज्य सरकार को पत्र लिख कहा कि जिस तरह पूर्व विधायक जयसिंह ने SECL से सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़ स्वीकृत कराए थे, उसी तरह BALCO से राशि मंजूर कराकर परसाभाटा तक सड़क निर्माण होना चाहिए। DMF से नहीं। दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक की सडक निर्माण का कार्य वर्ष 2025-26 में स्वीकृत किया गया जो जिला खनिज न्यास की राशि का दुरूपयोग है।


कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री व राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरबा जिले के दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सडक निर्माण की जिला खनिज न्यास मद से किये गए स्वीकृति को निरस्त कर बालको कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के संबंध में पत्र लिखा है।

वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी.किशन रेड्डी सहित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित संचालक खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पूर्ववर्ती प्रदेश के कांग्रेस शासन काल में जब मै रामपुर विधानसभा का तत्कालीन विधायक था, उस समय कोरबा विधानसभा के तत्कालीन विधायक जयसिंह अग्रवाल ने एस.ई.सी.एल कुसमुंडा से करीब 300 करोड़ रूपये अलग से आबंटन स्वीकृत करवाकर बरमपुर सड़क, कुसमुंडा सड़क, और सर्वमंगला-दर्री रोड सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति कराये थे। एस.ई.सी.एल से आबंटन प्राप्त होने के बाद भी कई सड़क निर्माण को प्रशासन ने लेट लतीफी कर स्वीकृति दी और कई को आज तक स्वीकृति नहीं मिली है जिससे कई सड़क का काम का आज तक टेंडर नहीं किया गया है।


दर्री डेम से बालको परसाभाटा सडक पर बालको कंपनी का ज्यादातर परिवहन गाड़ी का परिचालन

श्री कंवर ने कहा है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा सडक पर बालको कंपनी का ज्यादातर परिवहन गाड़ी का परिचालन इस मार्ग में होता है। इसलिए इस मार्ग की सड़क को जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि से स्वीकृत किया जाना बालको कंपनी को व्यक्तिगत फायदा पहुचाकर बालको कंपनी से कमीशनखोरी कर भ्रष्टाचार करने जैसा प्रतीत हो रहा है जो उचित नहीं है। दर्री डेम से बालको परसाभाटा सडक निर्माण को बालको कंपनी से आबंटन राशि लेकर कार्य करवाया जाना उचित होगा। ननकीराम कंवर ने कहा कि जिला खनिज न्यास मद की राशि का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्र में किये जाने का प्रावधान है, लेकिन कंपनी के सड़क को बनाने में जिला खनिज न्यास मद की राशि का प्रयोग करना अनुचित है। श्री कंवर ने कहा है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक की सडक निर्माण का कार्य वर्ष 2025-26 में स्वीकृत किया गया जो जिला खनिज न्यास की राशि का दुरूपयोग है इसलिए उस निर्माण कार्य की स्वीकृति पर तत्काल रोक लगाकर उक्त सड़क का निर्माण पूर्व कार्यकाल की भांति एस.ई.सी.एल की तरह बालको कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर सडक निर्माण कार्य की स्वीकृत करवाने हेतु निर्देश दिया जाय।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *