Home छत्तीसगढ़ पेड़-पौधे सिर्फ Oxygen नहीं देते, आने वाली पीढ़ियों के लिए जिंदगी की...

पेड़-पौधे सिर्फ Oxygen नहीं देते, आने वाली पीढ़ियों के लिए जिंदगी की अनुपम विरासत संजोते हैं : GMRF

58
0

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल, दावते इस्लामी के अंतर्गत कार्यरत गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (GNRF) की ओर से कोरबा ज़िले (छत्तीसगढ़) के विभिन्न स्थानों चलाया गया पौधरोपण अभियान, सभी समुदायों को साथ लाकर एक हरित और स्वच्छ भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम…


कोरबा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दावते इस्लामी के अंतर्गत कार्यरत जीएनआरएफ (गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन) 3 अगस्त को कोरबा ज़िले (छत्तीसगढ़) के विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक समरसता व पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। यह पहल सभी समुदायों को साथ लाकर एक हरित और स्वच्छ भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रही।

वृक्षारोपण के लिए कोरबा वन विभाग द्वारा पौधों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई, जिसके लिए जीएनआरएफ ने उनका आभार प्रकट किया। लगाए गए पौधों में अशोक, जामुन, गुलमोहर, आम, अमरूद इत्यादि शामिल रहे, जो आने वाले वर्षों में पर्यावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि”पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी विरासत हैं। जीएनआरएफ का उद्देश्य केवल राहत कार्य तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर हर व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।”

इस मुहिम के उद्देश्य पर एक नजर…

इस मुहिम का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना, सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देना है। फाउंडेशन द्वारा एकजुटता का संदेश दिया गया। यह अभियान यह दर्शाता है कि समाज का हर वर्ग यदि साथ आए, तो किसी भी सकारात्मक परिवर्तन को साकार किया जा सकता है। “हरित भारत – सुरक्षित भारत” की दिशा में यह पहल आने वाले समय में और भी व्यापक रूप लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here