8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में इन 34 पदों पर भर्ती, “केवल आठवीं कक्षा उत्तीर्ण” का शपथ पत्र भी देना होगा, आवेदन भरने 23 अगस्त तक वक्त


हाईकोर्ट बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 34 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है। इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित है पर 8वीं कक्षा से अधिक शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन भरने का समय एक अगस्त से शुरू हो चुका है और आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि- 23/08/2025 की संध्या 5.00 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता केवल आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के संबंध में दिए गए निर्धारित प्रारूप में अपना “शपथ-पत्र” प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना में आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 34 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ड्राईवर, पेन्ट्री स्टाफ, पम्प अटेन्डेन्ट के लिए भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है। पद की संख्या में किसी भी समय कमी अथवा वृद्धि की जा सकती है। इन पदों के लिए कलेक्टर बिलासपुर द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन प्रदान किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता पर गौर करें तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्कूल की कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 8वीं से अधिक योग्यता धारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।


विस्तृत दिशा निर्देश का अवलोकन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…,

https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3ec0307f75d9144912970de5a09f5a305/uploads/2025/08/2025080462.pdf


कुल 34 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 17 हैं, जिनमें 5 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति के 6 पद पर 1 पद महिला, अनुसूचित जनजाति 7 पदों में 2 पद महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पदों में 1 पद महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। 34 पदों की कुल रिक्तियों में से 2 पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रखा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *